
भाजपा नेता विजय शाह के ऊपर कायम हो देशद्रोह का मुकदमा…..अमरजीत यादव

भाजपा नेता विजय शाह के ऊपर कायम हो देशद्रोह का मुकदमा…..अमरजीत यादव
हमारे देश में आपरेशन सिंदूर में अपना भरपूर योगदान कर देश की रक्षा एवं स्वाभिमान हेतु समर्पित बहन सोफिया कुरैशी के उपर अभद्र टिप्पणी करने वाले आतंकवादियों की बहन कहने वाले भाजपा के विधायक विजय शाह के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा कर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए प्रधानमंत्री जी को इस देश द्रोही के बयान पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए मोदी जी जबाब दिजिए कहा गया नारी सम्मान और सैनिक सम्मान का संकल्प राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो पूरे देश में इसके खिलाफ आंदोलन होना चाहिए |

जब तक विजय शाह के ऊपर कार्यवाही नहीं हो जाती यही हमारा देश है कि दाल मांगने वाले सैनिक के ऊपर देशद्रोही कहकर कार्यवाही हो जाती है और दाल पैदा करने वाले किसानों के उपर अपने हक अधिकार मांगने पर देशद्रोही कहकर मुकदमा हो जाता है लेकिन इस तथाकथित रामराज में अत्याचार करने वालों पर नहीं अत्याचार सहने वालों पर कार्रवाई होती है कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि हमारे देश के सत्ता के मद में चूर नेता और मंत्री को क्या बोलना चाहिए उनको यह भी पता नहीं है इसलिए देश के नौजवान किसान और मजदूर सभी लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए कि में हर देशवासियों को आजादी मिली है उसे आजादी की सीमा वहीं समाप्त हो जाती है जहां किसी दूसरे की आजादी को बाधा उत्पन्न होती है।
रुलाती गर्मी 2025

CBSE बोर्ड परिणाम घोषित — वेदांता इंटरनेशनल स्कूल बनकट ने लहराया परचम
Share this content:















Post Comment