कायाकल्प से चमका ब्लॉक संसाधन केंद्र मिर्जापुर

 

WhatsApp-Image-2025-03-02-at-13.59.30_14e50a52-300x169 कायाकल्प से चमका ब्लॉक संसाधन केंद्र मिर्जापुर WhatsApp-Image-2025-03-02-at-21.55.11_a06af8e6-300x169 कायाकल्प से चमका ब्लॉक संसाधन केंद्र मिर्जापुर  WhatsApp-Image-2025-03-02-at-21.55.12_f2cbdbf5-300x169 कायाकल्प से चमका ब्लॉक संसाधन केंद्र मिर्जापुर

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील अंतर्गत मिर्जापुर ब्लॉक के शिक्षा ब्लॉक संसाधन केंद्र और वेधशाला का हुआ उद्घाटन ।उद्घाटन के साथ ही प्रधानाध्यापक और प्रधानों के लिए कायाकल्प संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया इस । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक विशिष्ट अतिथि बी.एस. ए. आजमगढ़ राजीव पाठक विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख बलवंत यादव विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी राजन राय ने ने सरस्वती पूजन के साथ दीपक प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में प्रधान संघ के अध्यक्ष सुनील भी उपस्थित रहे । ब्लॉक के सभी प्रधान और स्कूल के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे । स्कूल के बच्चों ने सरस्वती गीत और स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया ।सबकी गरिमामय उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख बलवन्त यादव ने कहा कि किसी कार्य को करने के लिए किसी न किसी को आगे आना पड़ता है आज जो कार्यक्रम हुआ और जिस कार्यक्रम के तहत हम यहां पर हैं उसे कार्यक्रम के लिए यहां के खंड शिक्षा अधिकारी ने आगे कदम बढ़ाया और हमने उनके कदम से कदम मिलकर इस मुकाम को हासिल किया । जिले से आए बीएसए ने बताया कि यह बहुत ही काबिले तारीफ कार्य है और मिर्जापुर ब्लॉक को मिसाल के तौर पर देखा जाएगा ।

WhatsApp-Image-2025-03-02-at-21.55.14_1c36deea-300x169 कायाकल्प से चमका ब्लॉक संसाधन केंद्र मिर्जापुर

इसी तर्ज पर अन्य ब्लॉक डेवलपमेंट सेंटर को डेवलप किया जाएगा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने बताया कि अगर सभी का सहयोग हो तो कुछ भी किया जा सकता है बस हमें कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए और किसी कार्य को करने के लिए आगे आने की जरूरत है अगर यहां के खंड शिक्षा अधिकारी संतोष तिवारी ब्लॉक प्रमुख के पास नहीं जाते तो उनको ब्लॉक से सहयोग नहीं मिल पाता और हम आप इस तरह के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होते यहां के खंड शिक्षा अधिकारी के कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है और पूरे जिले के खंडशिक्षा अधिकारियों को यहां से सीख लेकर अपने यहां भी इसी तरह के डेवलपमेंट कार्य किये जाने चाहिए ।

WhatsApp-Image-2025-03-02-at-21.55.13_723512f6-300x169 कायाकल्प से चमका ब्लॉक संसाधन केंद्र मिर्जापुर

वेधशाला खण्ड शिक्षाअधिकारी ऑफिस और सभागार को देखने के बाद एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि यह जो कार्य हुआ है इसकी परिकल्पना मैंने कभी नहीं की थी कि ऐसा कार्य होगा यह बहुत ही सुखद है । मिर्जापुर ब्लॉक के साथ-साथ पूरे जिले का नाम भी मिर्जापुर ब्लॉक करेगा हम ऐसी उम्मीद करते हैं । लोगों को आश्वासन भी दिया कि यदि कहीं किसी कार्य करने के लिए फंड की कमी महसूस होगी तो आप लोग याद करियेगा हमें भी निधि मिलती है हम आपका पूरा सहयोग करेंगे ।

WhatsApp-Image-2025-03-02-at-21.55.11_dca08be0-300x169 कायाकल्प से चमका ब्लॉक संसाधन केंद्र मिर्जापुर

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक…

 

देश व प्रदेश की तानाशाही से त्रस्त है अनुदेशक शिक्षक

Share this content:

Leave a Comment