
महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ के कुलपति कार्यालय में छात्र संगठन के पोस्टर विमोचन पर मचा घमाशान

महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ के कुलपति कार्यालय में छात्र संगठन का पोस्टर विमोचन गलत ठहराते हुए छात्रों ने डियम आजमगढ़ को ज्ञापन सौपा । महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ के कुलपति कार्यालय (VC Office) पोस्टर का विमोचन किया गया, जिसमें माननीय कुलपति, में एक छात्र संगठन कुलसचिव एवं एक प्रोफेसर उपस्थित थे तथा कुलपति महोदय स्वयं पोस्टर हाथ में लिए हुए दिखे ।
विश्वविद्यालय सार्वजनिक निधि से संचालित शैक्षणिक संस्था है तथा कुलपति कार्यालय एक आधिकारिक प्रशासनिक स्थान है इसलिए किसी भी छात्र संगठन के पोस्टर विमोचन का आयोजन: प्रचार हेतु इस प्रकार विश्वविद्यालय प्रशासन की तटस्थता और मर्यादा के विपरीत है, शैक्षणिक वातावरण एवं समान अवसरों की भावना को प्रभावित कर सकता है, छात्रों एवं कर्मचारियों पर अप्रत्यक्ष दबाव या पक्षपात की भावना उत्पन्न कर सकता है । छात्रों का कहना था घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्यवाही हो ।
साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए जाएँ कि आधिकारिक कार्यालयों में किसी भी संगठन के प्रचार संबंधी गतिविधियाँ न की जाएं । ज्ञापन देते समय अखिलेश पाण्डेय आनंन्द निजामाबाद जिला उपाध्यक्ष समाजवादी अभिनव यादव दिवाकर मौर्या व अन्य छात्र मौजूद रहे ।

Share this content:
tg777comlogin
TG777comlogin is my jam for quick gaming sessions! Login is always smooth and the site is clean. Good stuff! Check it out tg777comlogin.



















1 comment