NEWS HIGHLIGHTS

युवा कल्याण एवम् प्रांतीय रक्षक दल विभाग आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा उत्सव हुआ संपन्न

Mahotsav
IMG-20251123-WA0016 युवा कल्याण एवम् प्रांतीय रक्षक दल विभाग आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा उत्सव हुआ संपन्न
युवा कल्याण एवम् प्रांतीय रक्षक दल विभाग आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा उत्सव हेतु निर्धारित विधाओं में विकसित भारत यंग लीडर डायडॉग 2026 के अन्तर्गत मण्डल स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला प्रतियोगिता/कार्यक्रम दिनांक 23 नवम्बर 2025 को प्रतिभा निकेतन इण्टर कॉलेज अटलस पोखरा आजमगढ़ में सम्पन्न हुई। मण्डल स्तरीय युवा उत्सव में आजमगढ़ मण्डल के तीनों जनपद- आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम एवं साइंस मेला प्रतियोगिता में लोकनृत्य, लोकगीत, कविता लेखन, कहानी लेखन, पेंटिंग, डिक्लेमेशन एवं साइंस मेला (नवाचार को प्रतिबिंबित करने वाले प्रोजेक्टों) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

IMG-20251123-WA0013 युवा कल्याण एवम् प्रांतीय रक्षक दल विभाग आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा उत्सव हुआ संपन्न

मण्डल स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी आजमगढ़ माननीय संजय कुमार सिंह द्वारा मां वीणा वादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी आजमगढ़ सुल्तान सिंह द्वारा मुख्य अतिथि एवं मण्डल के तीनों जनपदों आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के कलाकारों का आभार प्रकट करते हुए मण्डल स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला प्रतियोगिता कार्यक्रम के विषय में संक्षेप में अवगत कराया। मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी आजमगढ़ ने मण्डल के तीनों जनपदों से आए हुए कलाकारों का स्वागत किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस युवा उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से आप अपने मण्डल राज्य एवं देश का नाम रोशन करें यही मेरी शुभकामना हैं। मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का परिणाम इस प्रकार रहा है–लोकगीत–आजमगढ़ प्रथम, बलिया द्वितीय, मऊ तृतीय, लोकनृत्य–बलिया प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय, मऊ तृतीय, कविता लेखन–आजमगढ़ प्रथम, मऊ द्वितीय, बलिया तृतीय, कहानी लेखन–बलिया प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय, मऊ तृतीय, पेंटिंग–बलिया प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय डिक्लेमेशन–बलिया प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय, मऊ तृतीय साइंस मेला–आजमगढ़ प्रथम।

IMG-20251123-WA0014 युवा कल्याण एवम् प्रांतीय रक्षक दल विभाग आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा उत्सव हुआ संपन्न

निर्णायक मण्डल में सपना बनर्जी गायिका, रमेश चन्द यादव अध्यापक आर्ट एस के पी इण्टर कालेज, आमिर जमाल अध्यापक साइंस शिबली नेशनल इण्टर कॉलेज, तुषार राज सिंह जी डी ग्लोबल स्कूल, रमेश मिश्रा, संदीप सिंह प्रतिभा निकेतन इण्टर कॉलेज रहे। इस अवसर पर पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, जगदीश प्रसाद यादव, विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा, प्रधानाचार्य ध्रुव चन्द मौर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मऊ दीपक कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बलिया अमित कुमार चौहान, शरद कुमार यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आजमगढ़ रोहित कुमार यादव, आस्था सिंह, अखिलेश्वर मौर्य, शशिशेखर राय, अखिलेश्वर मौर्य एवं सहयोग में पी आर डी जवान उपस्थित रहे। मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

दर्दनाक सड़क हादसा, टेंपो-बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, एक गंभीर

IMG-20250905-WA00281-300x181 युवा कल्याण एवम् प्रांतीय रक्षक दल विभाग आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा उत्सव हुआ संपन्न

गर्भवती महिला के साथ मनबढ़ों द्वारा की गयी अभद्रता

Share this content:

Post Comment