NEWS HIGHLIGHTS

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल आज़मगढ़ में मातृ दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

मातृ दिवस

बच्चों के विकास में माताओं की भूमिका महत्वपूर्ण – शिव गोविंद सिंह

WhatsApp-Image-2025-05-11-at-5.14.55-PM वेदांता इंटरनेशनल स्कूल आज़मगढ़ में मातृ दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

दीप प्रज्वलन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, खेल प्रतियोगिताएं और केक कटिंग सेरेमनी रही मुख्य आकर्षण

आज़मगढ़ वेदांता इंटरनेशनल स्कूल आज़मगढ़ में आज मातृ दिवस का भव्य आयोजन बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर शिव गोविंद सिंह एवं मातृ शक्ति द्वारा दीप प्रज्वलन कर और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी मातृशक्ति को कुमकुम लगाकर व पुष्प देकर स्वागत करने के बाद स्कूल के बच्चों ने अपनी-अपनी माताओं की आरती उतारकर की, जिसने माहौल को भावुक और उल्लासमय बना दिया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा माँ को समर्पित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसमें “पास बुलाती है माँ”, “मेरी माँ”, और अन्य सुंदर प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। बच्चों की भावनात्मक प्रस्तुतियों ने सभी के दिलों को छू लिया।

WhatsApp-Image-2025-05-11-at-5.14.57-PM वेदांता इंटरनेशनल स्कूल आज़मगढ़ में मातृ दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

माताओं के लिए विशेष रूप से कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें म्यूजिकल चेयर, बैंगल्स गेम, स्टोन गेम, ब्लाइंड फोल्ड गेम और रैंप वॉक प्रमुख रहे। इन खेलों में सभी माताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विजेता माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे उनका उत्साह और मनोबल भी बढ़ा। सभी माताओं ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने भी अपनी माताओं में यह जोश और उमंग देखकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। सभी माताओं ने वेदांता को इंटरनेशनल स्कूल में की भूरि भूरी भूमि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शिक्षण गतिविधियों के साथ ही अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया समय समय पर कराता रहता है जो बच्चों के विकास में सहायक सिद्ध होता है।

WhatsApp-Image-2025-05-11-at-5.14.58-PM वेदांता इंटरनेशनल स्कूल आज़मगढ़ में मातृ दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

कार्यक्रम के अंतिम चरण में केक कटिंग सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें मैनेजिंग डायरेक्टर शिव गोविंद सिंह एवं गार्डियन ऑफ वेदांता अरविंद कुमार सिंह के साथ सभी माताओं ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को केक खिलाकर इस खास दिन का आनंद उठाया।
इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर शिव गोविंद सिंह ने सफल कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वेदांता के पेरेंट्स सबसे बेहतर हैं। वे न सिर्फ स्कूल का हर कदम पर साथ देते हैं, बल्कि सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और विद्यालय को समय व सहयोग देते हैं। आज वेदांता जिस ऊँचाई को छू रहा है, उसमें हमारे शिक्षकों और अभिभावकों का पूर्ण योगदान है। हमें विश्वास है कि भविष्य में भी अभिभावक इसी तरह सहयोग करते रहेंगे।
WhatsApp-Image-2025-05-11-at-5.14.59-PM-scaled वेदांता इंटरनेशनल स्कूल आज़मगढ़ में मातृ दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया
कार्यक्रम में अरविंद कुमार सिंह, शिवाजी सिंह, अहमद एजाज, सुप्रिया राय, नीलम चौहान, बड़ेश्वर गिरी, कुमकुम दुबे, अनिल कुमार शुक्ला, आरती सिंह, सुनीता कुमार दीक्षित सहित अनेक अभिभावकगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

और पढ़ें ……

माँ

समाज के कुछ लोगों ने सफाई कर्मी को जूते से दबाया : अनिल यादव

 

Share this content:

Post Comment