उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लॉक इकाई मिर्जापुर चुनाव सम्पन्न

 

WhatsApp-Image-2025-04-24-at-4.51.26-PM-scaled उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लॉक इकाई मिर्जापुर चुनाव सम्पन्न
उ. प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई मिर्जापुर चुनाव की तैयारी

 

उ. प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लॉक इकाई मिर्जापुर चुनाव सम्पन्न 

WhatsApp-Image-2025-04-24-at-4.48.48-PM-scaled उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लॉक इकाई मिर्जापुर चुनाव सम्पन्नमधुकर पाठक चुने गए ब्लॉक अध्यक्ष 

WhatsApp-Image-2025-04-24-at-4.48.50-PM-scaled उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लॉक इकाई मिर्जापुर चुनाव सम्पन्नइंद्रमड़ी यादव चुने गए महामंत्री 

उ. प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ के देख रेख में ब्लॉक इकाई मिर्जापुर का चुनाव सम्पन्न हुआ । पर्यवेक्षक चंद्रभान यादव (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) निर्वाचन प्रभारी इंद्रेश सिंह ने भरे गए नामांकन के आधार पर अध्यक्ष व महामंत्री का चयन किया गया । चयन के समय जिला कार्यकरणी के अतुल सिंह (मंडलीय मंत्री) अभिमन्यु यादव (जिलाध्यक्ष) आशुतोष सिंह (मंत्री) व के. के. उपाध्याय (कोषाध्यक्ष) लोग मौजूद रहे ।

WhatsApp-Image-2025-04-24-at-4.58.50-PM-scaled उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लॉक इकाई मिर्जापुर चुनाव सम्पन्न

ब्लॉक मिर्जापुर शिक्षा क्षेत्र के अध्यक्ष निर्विरोध मधुकर पाठक व महामंत्री निर्विरोध इंद्रमड़ी यादव चुने गये । चुनाव में सभी स्कूल के अध्यापकों ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया । आए हुवे सभी अतिथियों ने अध्यक्ष,महामंत्री व अध्यक्ष के द्वारा बनाए गए कार्यकारणी का फूल मला पहनकर स्वागत किया ।

WhatsApp-Image-2025-04-24-at-5.10.23-PM उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लॉक इकाई मिर्जापुर चुनाव सम्पन्न

WhatsApp-Image-2025-04-24-at-4.48.50-PM-1-scaled उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लॉक इकाई मिर्जापुर चुनाव सम्पन्न

सम्बोधन मे कार्यकरणी के सदस्यों ने एकता मे निहित शक्तियों के बारे में बताते हुवे कहा की आप लोगों की ये शक्ति है की हम अपनी बात डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, मंत्री,मुख्य मंत्री और प्रधान मंत्री के सामने आसानी से रख पाते हैं ।
WhatsApp-Image-2025-04-24-at-4.48.51-PM-1-scaled उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लॉक इकाई मिर्जापुर चुनाव सम्पन्नइसलिए आप लोगों का सहयोग हमारे लिए संजीवनी का काम करता है और आप लोगों का सहयोग संगठन को नई उचाईयों तक ले जाएगा । चुने गए अध्यक्ष मधुकर पाठक ने अपने कार्यकरणी की भी घोषणा की जिसमें कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार संयुक्त मंत्री सैयद हैदर हुसैन रिजवी लेखाकार अरुणेश कुमार आय व्यय निरीक्षण मनीष चौबे उपाध्यक्ष कमलेश कुमार,प्रह्लाद सिंह,अंजनी यादव,सुरेन्द्र नाथ यादव,कौमुदी त्रिपाठी,राजेश यादव,संगठन मंत्री चंद्रभान प्रजापति,आदिल जावेद,राम उजागिर यादव,दिनेश कुमार,प्रचारमंत्री कृष्णकांत अनुज सर्वेश यादव विवेक कुमार सेठ शीतल प्रसाद कन्हैया लाल जैसवार व मीडिया प्रभारी विकास कुमार चुने गए ।   

WhatsApp-Image-2025-04-24-at-4.48.56-PM-scaled उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लॉक इकाई मिर्जापुर चुनाव सम्पन्न

Share this content:

Leave a Comment