NEWS HIGHLIGHTS

सेना के जवानों के लिए किया गया ब्लड डोनेट

ब्लड

IMG-20250511-WA0041 सेना के जवानों के लिए किया गया ब्लड डोनेट

मातृ दिवस के अवसर पर प्रयास सामाजिक संगठन खरिहानी इकाई द्वारा सीमा पर आतंकवादियों का सफाया करने में लगे बहादुर नौजवानों के लिए बृहद ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन खरिहानी बाजार में किया गया, जिसमें आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय ब्लड बैंक, पीजीआई ब्लड बैंक की दोनों यूनिटों द्वारा कुल 40 यूनिट ब्लड डोनेशन करवाया गया ।

प्रयास के खरिहानी प्रभारी कमलेश यादव ने बताया कि हमारे जवान सीमा पर बहादुरी के साथ आतंकवादियों से लड़ रहे हैं आज का ब्लड डोनेशन उन बहादुर साथियों के लिए किया गया जिन्हें दुश्मनों से लड़ते हुए अगर ब्लड की जरूरत पड़ी तो उन्हें दिया जा सके।- इस कैंप में महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी की, -कैंप के समापन पर संगठन के मंडल अध्यक्ष राणा बलवीर सिंह द्वारा पौधा, डायरी, सम्मान पत्र के साथ हनुमान चालीसा दे करके इस कार्य में लगे सभी साथियों का उत्साहवर्धन किया गया। -इस अवसर पर श्रीराम चौहान, हरिश्चंद्र यादव, राजेंद्र मौर्य सहित प्रयास के केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

और पढ़ें,……..

भारत-पाकिस्तान प्रमुख युद्ध और संघर्ष

 

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल आज़मगढ़ में मातृ दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

Share this content:

Post Comment