
एस बी आई ग्राहकसेवा केंद्र घूरीपुर शाखा का हुआ भव्य उद्घाटन

निजामाबाद आजमगढ़। एस बी आई ग्राहक सेवा केंद्र घूरीपुर मोड़ निजामाबाद का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक निजामाबाद के प्रबंधक राकेश कुमार सरोज,फील्ड ऑफिसर अंबिका उपाध्याय,कैशियर कृष्ण भूषण ने फीता काटकर किया । भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र निजामाबाद घूरीपुर के संचालक राहुल कुमार गौड़ ने कहा कि ग्राहक सेवा ही हमारा परम उद्देश्य है । ग्राहकों को कोई दिक्कत न हो इसीलिए हमारे ग्राहक सेवा केंद्र में पासबुक छपाई, ए टी एम,पैसा जमा निकासी आदि की सुविधा उपलब्ध है । इस अवसर पर राहुल गौड़,विकास गौड़,साहिल अहमद,पायल गौड़, प्रीती कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे।


Share this content:















Post Comment