
पूर्व कैविनेट मंत्री फतेहबहादुर सिंह सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल

दो गनर की भी हालत गम्भीर
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के हाल ही में उद्घाटित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर शाम करीब 7 बजे सिकरीगंज थाना क्षेत्र महादेवा के पास एक भीषण सड़क हादसे में पूर्व मंत्री बीर बहादुर सिंह के पुत्र, कैंपियरगंज से भाजपा विधायक और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये। फतेह बहादुर सिंह के साथ उनके सुरक्षाकर्मी और दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अग्रवाल हॉस्पिटल, जुबली रोड में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब फतेह बहादुर सिंह कार में सवार होकर गोरखपुर की ओर जा रहे थे। उनकी स्कॉर्ट की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। उसी समय पीछे से आ रही उनकी लग्जरी कार भी उससे भिड़ गई, जिससे टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार में सवार सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।

स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस सेवा तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को अग्रवाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, पूर्व मंत्री की हालत गंभीर है और उनके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षाकर्मी की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने सभी घायलों को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है।
गौर करने वाली बात है कि हादसे के दौरान एयरबैग खुल जाने से और बड़ा नुकसान टल गया। यह दुर्घटना उस एक्सप्रेसवे पर हुई है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में जनता को समर्पित किया था। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड नियंत्रण और नियमित निगरानी की मांग की है।
फतेहबहादुर सिंह के समर्थक, परिजन और राजनीतिक शुभचिंतक बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर एकत्र हैं।

देवभूमि विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट छात्र को मिला ‘भारत बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ सम्मान
Share this content:
















Post Comment