NEWS HIGHLIGHTS

प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा बजरंग आश्रम पर शीतल जल प्याऊ का किया गया शुभारंभ

प्रयास

WhatsApp-Image-2025-04-23-at-3.29.40-PM प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा बजरंग आश्रम पर शीतल जल प्याऊ का किया गया शुभारंभ

 

प्रयास सामाजिक संगठन चित्रकूट इकाई द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए देवांगना के बजरंग आश्रम पर शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया गया। आश्रम के महंत गणेश दास जी महाराज तथा सीताराम जी द्वारा विधवत पूजन अर्चन करके इसकी शुरुआत की गई तथा तमाम आने जाने वालों को मिष्ठान खिला करके शीतल जल पिलाया गया। – प्रयास चित्रकूट इकाई के अध्यक्ष धनी दास महाराज जी ने बताया कि प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है, प्रयास संगठन इस तरीके के मटके वाले जल को जगह-जगह स्थापित करने का प्रयास करेगा |

 

       ताकि इस भीषण गर्मी में राहगीरों दर्शनार्थियों को राहत मिल सके। -इस अवसर पर रामकेश यादव, डॉ वीरेंद्र पाठक, रणजीत सिंह, राहुल मिश्रा,शुभम साहू, शिखा पाठक, ऊषा पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे |

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के द्वारा ब्राह्मण जाति के लिए अभद्र टिप्पणी से जन आक्रोश

 

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पृथ्वी दिवस

Share this content:

Post Comment