NEWS HIGHLIGHTS

आजमगढ़ में दरोगा को भेजा जेल, देवगांव कोतवाली में था तैनात

POLICE

WhatsApp-Image-2025-11-25-at-9.47.05-PM आजमगढ़ में दरोगा को भेजा जेल, देवगांव कोतवाली में था तैनात

चार्जशीट लगाने के नाम पर 5 हजार मांगा था तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देवगांव कोतवाली में तैनात दरोगा को जेल भेज दिया, दरोगा ने वादी से चार्जशीट लगाने के नाम पर ₹5000 की मांग की थी, आवेदक/वादी आकाश चौहान पुत्र रामजियावन चौहान ग्राम मिर्जापुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम प्रधान सोनू प्रजापति द्वारा अपने साथियों के साथ पुरानी रंजिश के चलते उनके साथ मारपीट की गई, जिसमें उन्हें चोटें आईं। घटना के संबंध में थाना देवगांव पर तीन नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
जिसकी विवेचना उ0नि0 लालबहादुर प्रसाद द्वारा की जा रही है विवेचना में उ0नि0 द्वारा उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को जेल भेजने, चार्जशीट लगाने तथा प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करने के नाम पर वादी से ₹5000 की अवैध धनराशि की मांग की जा रही है

SIR में बी0एल0ओ0और मतदाताओं का मिल रहा पूर्ण सहयोग – एसडीएम निजामाबाद

IMG-20250905-WA00281 आजमगढ़ में दरोगा को भेजा जेल, देवगांव कोतवाली में था तैनात

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में विधिवत मन्त्रोच्चार के साथ धर्मध्वजा का पुनर्स्थापन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

IMG-20250904-WA0002 आजमगढ़ में दरोगा को भेजा जेल, देवगांव कोतवाली में था तैनात

युवा कल्याण एवम् प्रांतीय रक्षक दल विभाग आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा उत्सव हुआ संपन्न

Share this content:

Post Comment