
पंचदेव मंदिर में पंचायती उदासीन अखाड़ा प्रयागराज के महंत रामनवमी महाराज का भव्य स्वागत

नारायण दास पंचदेव मंदिर महंत और पंचदेव मंदिर सीमित के अध्यक्ष राजेश सिंह की अगुवाई में पंचायती उदासीन अखाड़ा प्रयागराज के महंत रामनवमी महाराज का भव्य स्वागत किया गया । स्टेट बैंक कप्तानगंज से महंत रामनवमी महाराज पदयात्रा करते हुए कप्तानगंज बाजार से पंचदेव मंदिर पहुंचे । जहां पर महंत और संतों का भव्य स्वागत किया गया । रामनवमी महाराज ने पंचदेव मंदिर के महंत नारायण दास को प्रसाद देकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

संतों की सेवा का अवसर पाकर पंचदेव मंदिर के महंत अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे । जहां पर सभी साधु संतों ने अपना-अपना आसन लगाया और प्रसाद पाया
धर्म प्रचार हेतु यह कार्यक्रम हर 12 साल में किया जाता है लेकिन अबकी बार यह कार्यक्रम 16 साल बाद हो रहा है । मंदिर में साधु संत पहले दिन विश्राम कर दूसरे दिन से धर्म प्रचार पूजा का कार्यक्रम संपन्न किया जाता है 3 दिवस के बाद चौथे दिन पूजा संपन्न करके दूसरे मंदिर के लिए साधु संतों का जत्था प्रस्थान कर जाता है । पदयात्रा के दौरान लोगों के जनसमूह के साथ प्रशासन पदयात्रा की चाक-चौबंद व्यवस्था में लगा था
पंचायती उदासीन अखाड़ा प्रयागराज के रामनवमी महाराज और साधु संत के साथ पंचदेव मंदिर महंत नारायण दास पंचदेव मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह शेखर यादव राजनाथ तिवारी गुरु प्रसाद ओम बैटरी कप्तानगंज बाजार वासी साथ थे ।
और पढ़ें….
मजदूर दिवस के अवसर पर आजमगढ़ जय किसान आंदोलन की बैठक
श्री यशोदा लाल मिश्र उच्चतर माध्यमिक
Share this content:

















Post Comment