
6000 में 36 काम नहीं करेंगे – पंचायत सहायक
क्रॉप सर्वे के बहिष्कार और प. सहायक पे हुवे FIR का कड़ा विरोध

कलेक्ट्रेट परिषद में बड़ी संख्या में पंचायत सहायक लगातार प्रदर्शन करके जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । इस प्रदर्शन के दौरान परिसर मे गाड़ियों के आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगी हुई थी । हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़ी मात्रा में फोर्स को तैनात कर दिया गया था ।
आजमगढ़ जिले के डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर डेटा एंट्री ऑपरेटर यासिर खान के खिलाफ जिले के बरदह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। डेटा एंट्री ऑपरेटर यासिर खान पर आरोप है कि डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे कार्य करने के लिए जो निर्देश दिया गया, उसे मना किया गया।
इसके साथ ही सभी पंचायत के सहायक अकाउंटेंट डेटा एंट्री ऑपरेटर को गुमराह करके भड़काने का काम किया। जिसके कारण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। जिस तरह से सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी यासिर खान ने संगठन बनाकर लोगों को भड़काने कार्यालय में गैरमौजूद न रहने फोन करने पर फोन ना उठाने अधिकारियों को अभद्र भाषा बोलने जैसे कई गंभीर मामले भी सामने आए हैं।इसके साथ ही पंचायत संघ का अध्यक्ष बनकर सूचना और मीडिया में गोपनीयता भंग करने का लगातार काम किया जा रहा है। ऐसे में लगातार सरकारी काम भी प्रभावित हो रहा है। इस मामले में यह भी शिकायत मिली कि यासिर खान जो की पंचायत सहायक है। 391 सेवाओं के लिए 30 प्रति की दर से 11730 रुपए आम जनमानस से वसूली की। ऐसे में जिले के डीएम ने यासिर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था।
डीएम के निर्देश के बाद सहायक विकास अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पंचायत सहायकों ने क्रॉप सर्वे का विरोध करते हुवे कहा की जब हमे कीसी भी प्रकार की सुरक्षा नही दी जा रही है तो हमारे साथ सर्वे के कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा हमे लिखित मे दिया जाए की सर्वे के दौरान कोई घटना होती है तो हम जिम्मेदार होंगे ।
मानरेगा से कम मजदूरी मे हमसे सभी विभाग के काम कराए जा रहें हैं । सरकार जानती है जो काम हम कर रहें हैं उचित कर रहें सरकार हमपे भरोशा तो कर रही है लेकिन हमारी मांगों पर ध्यान नही दे रही है ।6000 में हम 36 काम नहीं करेंगे के नारे भी लगाए गए । पंचायत सहायक पर लगा आरोप गलत है क्यूंकि जो कम्पनी सर्विस दे रही वह वालेट में बैलन्स पहले लेती है तब काम होता है जो तीस रूपये लिया जाता है उसमे से कॉम्पनी को 17 रूपये कुछ पैसे और 5 रूपये हमें बोनस के तौर पर मिलना होता है बाकी बचे OSR खाते मे जमा करना होता है लेकिन कॉम्पनी रिनूअल के नाम पर 1000 रूपये ले रही है सचिव से पैसे जल्दी नहीं मिलते नहीं कॉम्पनी अपना स्टैन्ड सही करती है हम पंचायत सहायक कॉम्पनी और अधिकारी के बीच पिसे जा रहें हैं । शाम 6 बजे एडीएम से वार्ता कर धरने को समाप्त किया गया । एडीएम ने कहा मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुचा कर और FIR पे विवेचना कर जल्द से जल्द निवारण व उचित कार्यवाही किया जाएगा ।
नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन उत्तर प्रदेश ने दुर्वाषा धाम मे मनाया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस

मृतक संघ के तत्वावधान में 49 वां जीवित मृतक कलंकित दिवस मनाया गया
Share this content:















Post Comment