NEWS HIGHLIGHTS

पहलगाम हमलाः भावुक हुए अब्दुल्ला

अब्दुल्ला

पहलगाम हमलाः भावुक हुए अब्दुल्ला

IMG-20250428-WA0024 पहलगाम हमलाः भावुक हुए अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहलगाम हमले पर विधानसभा में बोलते हुए भावुक हो गए। इस दौरान उनका गला भर आया। उन्होंने कहा- आतंकी हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया। मैं परिजनों से क्या कहकर माफी मांगूं। मेरे पास शब्द नहीं। उन बच्चों-पत्नियों को सांत्वना नहीं दे पाया। मेजबान के नाते सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी थी। 26 साल में कश्मीरियों को ऐसा विरोध करते कभी नहीं देखा। हर शहर-गांव से लोग विरोध में निकले। आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा जो भी इस में आतंकवादियों का सहयोग कर रहे हैं उनके ऊपर भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Share this content:

Post Comment