
जन चौपाल में जाते समय ओमप्रकाश राजभर की स्कोर्ट गाड़ी गड्ढे में फंसी, ग्रामीण बने मददगार

अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरपुर में गुरुवार को आयोजित जन चौपाल में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और गांव-गांव जाकर संवाद स्थापित करने की बात कही । मंत्री राजभर ने मतदाता सत्यापन प्रक्रिया (SIR) को लेकर विपक्षी दलों की घबराहट पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया बेहद आवश्यक है, जिसके तहत वर्षों से मृत पड़े नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। साथ ही, नए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं और उन लोगों की पहचान की जा रही है जो कई राज्यों में वोट डालते हैं।

राजभर ने विपक्ष से सवाल किया, “जब सब काम संविधान के तहत हो रहा है तो विपक्ष को इतनी बेचैनी क्यों है?” उन्होंने विपक्षी दलों से इस प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की । जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने नाली, खरंजा और अन्य स्थानीय समस्याओं को मंत्री के सामने उठाया। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि लिखित शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने आजमगढ़ जनपद में पंचायती राज विभाग से प्रति वर्ष आने वाले 100 करोड़ रुपये के सही उपयोग न होने पर भी चिंता व्यक्त की। मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि “लेखा-जोखा तो सिर्फ ग्राम प्रधानों से लिया जाता है, जबकि जिले में 10 विधायक, दो सांसद और एक राज्यसभा सदस्य भी हैं। उनसे कोई सवाल नहीं करता।” कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजभर ने आरोप लगाया कि 60 वर्षों तक शासन करने के बाद भी गरीब, दलित और पिछड़ों को उनका उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला।

अयोध्या में राम मंदिर धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम में सपा सांसद अवधेश प्रसाद को न बुलाए जाने के आरोपों को मंत्री ने झूठ बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमि पूजन के लिए सभी 403 विधायकों को निमंत्रण दिया गया था, लेकिन समाजवादी पार्टी ने ही इसका बहिष्कार किया। उन्होंने सपा नेताओं को “दो मुंहा सांप” बताते हुए उन पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।जन चौपाल में जाते समय पंचायती राज मंत्री के साथ चल रही पुलिस स्कोर्ट की गाड़ी गांव की कच्ची सड़क पर बनी नाली के गहरे गड्ढे में फंस गई। स्थानीय लोगों ने गाड़ी को धक्का लगाकर बाहर निकाला। करीब दस मिनट की मशक्कत के बाद वाहन बाहर निकल सका । कार्यक्रम में पूर्व प्रधान फौजदार निषाद, हनुमान निषाद, हीरालाल, अंकित, मनीष, अमित, राजकुमार, इंद्रेश सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी आज़मगढ़ के जिला कार्यालय पर मनाया गया संविधान दिवस



Share this content:















Post Comment