
प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश ने महर्षि दत्तात्रेय एवं दुर्वासा ऋषि धाम का दर्शन कर किया वृक्षारोपण
कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे विकासखंड अधिकारी मिर्जापुर राजन राय

मिर्जापुर ब्लाक में प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र के द्वारा जनपद आजमगढ के महर्षि दत्तात्रेय धाम पर निरीक्षण किया गया। टौस एवं कुवंर नदी के संगम तट के कुंड में विराजमान प्रसिद्ध मछलियों को लाई एवं बिस्किट खिलाया । इसके पश्चात मिश्र द्वारा मंदिर परिसर में आम एवं पीपल के वृक्षों का पौधारोपण किया गया।
तत्पश्चात मझुई एवं टोंस नदी के संगम पर स्थित प्राचीन दुर्वासा ऋषि धाम में दर्शन पूजन एवं मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम में विकासखंड मिर्जापुर के विकास अधिकारी राजन राय,सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम मिलन, सचिव ,सफाई कर्मचारी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव,जे ई एवं विकासखंड मिर्जापुर के कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
Share this content:


















Post Comment