नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन ने किया आतंकवाद का पुतला दहन

नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन का अनूठा नारा…

“खून के बदले खून चाहिए”

“पीओके नहीं पूरा पाकिस्तान चाहिए ”

IMG_20250426_100241-scaled नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन ने किया आतंकवाद का पुतला दहन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों को धर्म के आधार पर निशाना बनाकर गोली मारी गई। जिसमें 27 हिंदूओं को निशाना बनाकर खूनी खेल खेला गया और गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया। जिससे भारतवर्ष में रोष व्याप्त है।

IMG_20250426_114402-scaled नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन ने किया आतंकवाद का पुतला दहन

जिसको लेकर नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन ने तहबरपुर बाजार, आजमगढ़ में एकत्रित होकर प्रदेश महामंत्री श्री अनिल राय जी के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला दहन/प्रदर्शन कर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी निजामाबाद को सौंपा गया।
इस बीच नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री श्री अनिल राय जी ने कहा नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन परिवार यशस्वी प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता है। इस हमले में शामिल आतंकियों और इनके आकाओं पर अंकुश लगाकर खून का बदला खून से लिया जाएं।

जिससे भविष्य में कोई आतंकी भारतवासियों और हिंदुओं पर आंख उठाने की कोशिश ना करें।

 

IMG_20250426_114506-scaled नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन ने किया आतंकवाद का पुतला दहन

IMG_20250426_114101-scaled नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन ने किया आतंकवाद का पुतला दहन

आतंकवाद का पुतला दहन प्रदर्शन ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश कुमार सिंह, प्रदेश संयोजक राणा प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री विनोद सिंह, जिला अध्यक्ष प्रदीप राय ,प्रदेश मंत्री विनय राय, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, जिला मंत्री सुनील गौड़ , दीलीप सैनी, जिला महामंत्री वंदना सिंह, प्रिया सिंह, प्रतिभा राय , व बड़ी संख्या में बाजार वासीयों के साथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

IMG_20250426_115753-scaled नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन ने किया आतंकवाद का पुतला दहन

लाल हुई माटी घाटी की……..

उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लॉक इकाई मिर्जापुर चुनाव सम्पन्न

 

Share this content:

Leave a Comment