NEWS HIGHLIGHTS

नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन उत्तर प्रदेश ने दुर्वाषा धाम मे मनाया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता

WhatsApp-Image-2025-08-15-at-11.53.05-AM नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन उत्तर प्रदेश ने दुर्वाषा धाम मे मनाया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस

नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश महामंत्री श्री अनिल राय जी के नेतृत्व में आजादी के महापर्व 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम फूलपुर स्थित, दुर्वासा ऋषि धाम में धूमधाम से मनाया गया। अनिल राय ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुवे कहा कि जब तक गंगा जमुना में जल और हम हिंदुओं में साँस रहेगी तब तक हम वीर जवानों के सींचे हुए भारत रूपी बगीचे को हमेशा अपना तन मन धन देकर स्वतंत्रता को बनाए रखने का काम कारेंगें । भारत के तीर्थस्थलों को स्वच्छ रखना भी देश की सेवा है । अपने आस पास के तीर्थस्थलों को साफ रखने का हम संकल्प लेकर 79 वाँ स्वयंत्रता दिवस हम मना रहें । देश हित मे हम और हमारा नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन उत्तर प्रदेश सदैव तत्पर रहेगा । 
आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री श्री मुकेश कुमार सिंह जी, प्रदेश मंत्री श्री विनोद सिंह जी, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप राय जी, जिला उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह जी, जिला मंत्री श्री सुनील गौड़ जी, जिला मंत्री श्री हिमांशु राय जी, जिला महामंत्री श्री विशाल भोला राय जी, पूर्व प्रदेश मंत्री युवा प्रकोष्ठ श्री विमलेंद्र सिंह जी, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा राय जी, महिला प्रकोष्ठ जिला संगठन मंत्री श्रीमती सपना सिंह जी, महिला प्रकोष्ठ जिला मंत्री श्री मंजू सिंह जी, श्रीमती रेखा सिंह जी, श्री अमित गुप्ता जी, श्री अनिल प्रजापति जी, श्री मुन्ना मोर्या जी, श्री विशाल गौड़ जी, श्री धनश्याम राजभर जी, श्री धर्मेन्द्र पाल जी, श्री आदर्श सिंह राजा जी, श्री सचिन सिंह जी, श्री पिंटू विश्वकर्मा जी, श्री सौरभ राय जी, श्री राहुल निषाद जी आदि पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।

मृतक संघ के तत्वावधान में 49 वां जीवित मृतक कलंकित दिवस मनाया गया 

gst3-scaled नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन उत्तर प्रदेश ने दुर्वाषा धाम मे मनाया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस

पत्रकारों की 9 सूत्री मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने डीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

वैद्य-scaled नवनिर्माण हिंदू रक्षक फाउंडेशन उत्तर प्रदेश ने दुर्वाषा धाम मे मनाया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस

Share this content:

Post Comment