
मौसम ने ली करवट किसानों में भय व्याप्त

पूर्वी यूपी में मौसम ने करवट बदला है साथ ही गरज चमक के साथ हल्की-फुल्की बारिश हो रही है लेकिन किसानों में डर है कि कहीं यह बारिश ओले का रूप ना ले ले अगर ओले पड़ते हैं या पत्थर पड़ते हैं तो इससे फसलों का बहुत ज्यादा नुकसान होगा | सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं का होगा |
तेज हवा बन सकती है परेशानी का सबब
गेहूं की फसल तैयार हो चुकी है कुछ ही दिनों में कटनी शुरू हो जाएगी | दलहन और तिलहन की फैसले अच्छी हुई है और मौसम करवट नहीं बदला तो गेहूं की भी फसल अच्छी हो जाएगी | किसानों में डर है कि अच्छी बारिश हवा के साथ अगर होती है तो नुकसान ज्यादा होने की संभावना है क्यूंकि बारिश के साथ हवा चलने से गेहूं की खड़ी फसल गिर जाएगी जिससे पैदावार प्रभावित होगी और किसानों की समस्या बढ़ जाएगी |
गेहूं है प्रमुख फसल
गेहूं किसानों के लिए प्रमुख फसल है और गेहूं किसानों,जनमानस के भोजन मे अहम किरदार होता है | वैसे ही किसानों के लिए छुट्टा पशु और जंगली जानवर परेशानी का सबब बनें हुए हैं | ऐसे हालत मे अगर मौसम का साथ किसानों को नहीं मिला तो किसानों में हाहाकार मच जाएगा |
read more …….
होली पे सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
जय किसान आन्दोलन किसान…..
Share this content:
















Post Comment