NEWS HIGHLIGHTS

गर्भवती महिला के साथ मनबढ़ों द्वारा की गयी अभद्रता

manbadh

गर्भवती महिला के साथ मनबढ़ों द्वारा की गयी अभद्रता

WhatsApp-Image-2025-11-19-at-1.09.35-PM-e1763540829901 गर्भवती महिला के साथ मनबढ़ों द्वारा की गयी अभद्रता

शहर कोतवाली क्षेत्र के सदावर्ती चौक से निकट पंजाब नेशनल बैंक के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गर्भवती महिला अपने इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल में आई थी और वापस लौटते समय बैंक के सामने खड़ी बाइक में उस महिला के कार से हल्की टक्कर लग गई, जबकि महिला का ड्राइवर और खुद महिला द्वारा किसी भी वाद विवाद से बचने के लिए माफ़ी तक माँगी गई,
बावजूद इसके महिला के ड्राइवर और उस महिला को सदावर्ती चौक निवासी अंकित सेठ और आशीष सेठ द्वारा काफी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने पर आमादा हो गए जिससे महिला काफी डर गई और चक्कर आने लगे, डरी सहमी महिला तत्काल डायल ११२ नम्बर पर सूचना दी और मौके पर पुलिस पहुँची, जिससे महिला ख़ुद को सुरक्षित महसूस की,

बात इतने पर ही नहीं खत्म हुई महिला ने जब सारी घटना अपने परिजनों को बताई तो परिजन जिले के किसी बड़े अधिकारी से संपर्क कर त्वरित न्याय की गुहार लगा दी और कोतवाली पुलिस अपने हरकत में आ गई, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उन मनबढ़ों को थाने लेकर आई है, और कड़ी पूछताछ कर रही है ।

IMG-20250905-WA00281 गर्भवती महिला के साथ मनबढ़ों द्वारा की गयी अभद्रता

साइबर फ्राड का 23,190/- रूपया वापस कराया गया |

वैद्य-scaled गर्भवती महिला के साथ मनबढ़ों द्वारा की गयी अभद्रता

कोटिला–मंगरवा मार्ग पर मानक के विपरीत हो रहा पटरी और नाली निर्माण, स्थानीय लोगों में आक्रोश

Share this content:

Post Comment