
लुटेरों ने जनसेवा संचालक को बनाया निशाना

जनपद के आज़मगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहा अंडरपास के पास सोमवार रात करीब नौ बजे तीन लुटेरों ने जन सेवा केंद्र संचालक सुरेंद्र को निशाना बनाया। कोटिया जहांगीरपुर निवासी सुरेंद्र बनगांव बाजार में जन सेवा केंद्र चलाते हैं। रात में केंद्र बंद कर घर लौटते समय लुटेरों ने उनकी स्कूटी रोककर मारपीट की और थाना डायल 112 के जरिए पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि, लुटेरों का निजामाबाद जनपद 84 हजार रुपये नकद, चेकबुक, फिंगरप्रिंट मशीन व जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग लूट लिया। पीड़ित ने आज़मगढ़ बताया कि इस घटना में उन्हें करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते हीकोई सुराग नहीं मिलसका। निजामाबाद थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से अभी तक लिखित तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और लुटेरों की तलाश में जुटी है।
प्रतिनिधि मण्डल जय किसान आंदोलन ने डीयम को सौपा ज्ञापन

व्यवसायिक ड्राईबर एकता सोसायटी ने चालकों की मांगों को लेके सौपा ज्ञापन

Share this content:

















Post Comment