NEWS HIGHLIGHTS

कोटिला–मंगरवा मार्ग पर मानक के विपरीत हो रहा पटरी और नाली निर्माण, स्थानीय लोगों में आक्रोश

GYAPAN

कोटिला–मंगरवा मार्ग पर मानक के विपरीत हो रहा पटरी और नाली निर्माण, स्थानीय लोगों में आक्रोश

WhatsApp-Image-2025-11-14-at-12.26.26-PM कोटिला–मंगरवा मार्ग पर मानक के विपरीत हो रहा पटरी और नाली निर्माण, स्थानीय लोगों में आक्रोश
कोटिला–मंगरवा मार्ग पर इन दिनों सड़क के दोनों किनारों पर पटरी एवं नाली निर्माण का कार्य जारी है, लेकिन यह पूरा निर्माण कार्य टेंडर में निर्धारित मानकों के विपरीत किया जा रहा है। पटरियों के अतिक्रमण को हटाए बिना जहां जितनी जगह खाली मिल रही है—कहीं 1 फुट, कहीं 2 फुट—उसी सीमित स्थान पर पटरी डाल दी जा रही है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं । स्थानीय लोगों ने बताया कि टेंडर में पटरियों एवं नाली की स्पष्ट मानक चौड़ाई निर्धारित है, लेकिन निर्माण स्थल पर इसका पालन नहीं किया जा रहा है। असमान चौड़ाई और अधूरी संरचना के कारण भविष्य में दुर्घटना, जलभराव और सड़क क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ जाएगा। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस तरह के निर्माण को नहीं रोका गया तो सरकारी धन की भारी बर्बादी होगी तथा स्थानीय जनता को आने वाले वर्षों में बड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आजमगढ़ को पत्र भेजकर तत्काल उच्च-स्तरीय तकनीकी जांच की मांग की गई है। साथ ही पत्र में यह भी आग्रह किया गया है कि निर्माण कार्य को टेंडर के मानकों के अनुरूप कराया जाए और यदि कहीं लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए ।

आम आदमी पार्टी आजमगढ़ ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेकर मानक आधारित निर्माण सुनिश्चित कराएगी, ताकि क्षेत्रवासियों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण सड़क सुविधा मिल सके।

IMG-20250905-WA00281 कोटिला–मंगरवा मार्ग पर मानक के विपरीत हो रहा पटरी और नाली निर्माण, स्थानीय लोगों में आक्रोश

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, आज़मगढ़ का के.जी.एस. ग्रुप का आज़मगढ़ शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

IMG-20250904-WA0002 कोटिला–मंगरवा मार्ग पर मानक के विपरीत हो रहा पटरी और नाली निर्माण, स्थानीय लोगों में आक्रोश

भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया

वैद्य-scaled कोटिला–मंगरवा मार्ग पर मानक के विपरीत हो रहा पटरी और नाली निर्माण, स्थानीय लोगों में आक्रोश

Share this content:

Post Comment