
निजामाबाद थाना क्षेत्र में चोर दे रहे पुलिस को खुली चुनौती
किसान के ट्यूबल से खोल ले गए मोटर

निजामाबाद थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में बीती रात चोरों ने किसान के ट्यूबल से ताला तोड़कर पांच हार्स पावर का इलेक्ट्रिक मोटर चुरा ले गए । किसान राजेंद्र पांडेय पुत्र चंद्रिका प्रसाद पांडेय ने जिसकी सूचना 112 नंबर पर दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने फोटो खींचकर तफ्तीश में जुट गई । पिछले साल लगभग नवंबर महीने में इसी ट्यूबल से ही 5HP मोटर गायब हुआ था । तब भी चोरों का कुछ पता नहीं लग पाया था ।इस चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है लोग लगातार हो रहे चोरी की घटना से अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । किसान का ट्यूबल दो गांव के बीच में स्थित है जहां से लगभग 20-30 किसानों के खेत सींचे जाते हैं । जब किसानों को सूचना मिली कि मोटर चोरी हो गई है तो लोग हैरान परेशान हो गए । खेत में गेहूं और सरसों की सिंचाई अब कैसे होगी यह सोचकर किसान परेशान हैं । लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने पुलिसिया कार्रवाई पर संदेह जाता रही हैं । उत्तर प्रदेश की तेज तर्रार पुलिस चोरों पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रही है जिससे चोरों के हौसले बढ़े हुए हैं और लगातार क्षेत्र में चोरी के घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । जिससे लगता है कि चोरों के अंदर पुलिस और कानून का डर समाप्त हो चुका है ।

SIR में बी0एल0ओ0और मतदाताओं का मिल रहा पूर्ण सहयोग – एसडीएम निजामाबाद

Share this content:

















Post Comment