NEWS HIGHLIGHTS

भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण

वृक्षारोपण

“एक वृक्ष 10 पुत्र के बराबर” जैसे पुत्र के बिना उत्तरा अधिकारी नहीं उसी तरह वृक्ष के बिना पर्यावरण सही नहीं हो सकता  … अमरजीत यादव

WhatsApp-Image-2025-06-05-at-3.08.49-PM-1 भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण

दिन गुरुवार को भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भगत सिंह खेल अकादमी संचालक राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ स्वस्थ को सही रखने के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है | अमरजीत यादव ने कहा कि आज के दिन सभी लोगों को एक पौधा लगाकर और उसकी देख भाल कर उसे सुरक्षित करना चाहिए समाज के हर लोगों से अपील है कि एक ही साथ 100 पेड लगाना जरूरी नहीं है एक ही पौधा लगाएं और उसके रख रखाव की जिम्मेदारी लेकर उसे सुरक्षित रखना जरूरी है क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि फोटो और सेल्फी के चक्कर में लोग पौधा तो लगाते हैं पर उसकी सुरक्षा नहीं हो पाती इसलिए पौधा लगाकर उसे सुरक्षित रखना जरूरी है हमारे देश में सरकारी योजनाओं के तहत हर साल करोड़ों अरबों रुपए का खेल होता है |
WhatsApp-Image-2025-06-05-at-3.08.50-PM भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण
वृक्षारोपण के नाम पर लेकिन उसमें से एक भी पौधा नहीं लगता यह देश की जनता के साथ देश की अर्थव्यवस्था के साथ तथा पर्यावरण के साथ धोखा है |
WhatsApp-Image-2025-06-05-at-3.08.49-PM भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण
इसलिए सभी लोग एक एक पौधा लगाकर उसे सुरक्षित कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने में अपना योगदान सुनिश्चित करें इस अवसर पर हंसराज यादव चन्द्र देव यादव सन्तोष डॉ आदित्य सिंह रामप्रवेश मिथिलेश चन्द्रशेखर आर्यन तथा एकेडमी के सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे ।

WhatsApp-Image-2025-06-05-at-3.08.48-PM भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण

gst3-scaled भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण

अंबेडकर पार्क मे न हो कोई और मंच का निर्माण- डॉ बलिराम

वैद्य-scaled भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण

सहकार भारती का दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक गोरखपुर में हुई संपन्

Share this content:

Post Comment