NEWS HIGHLIGHTS

कर्मा देवी समूह के 16वें स्थापना दिवस की शुरुआत प्रेरक कथा से

कर्मा देवी

 

IMG-20251210-WA0122 कर्मा देवी समूह के 16वें स्थापना दिवस की शुरुआत प्रेरक कथा से

कथावाचक शांतनु जी महाराज ने गुरु-परंपरा और जीवन मूल्यों पर दिया संदेश;

कल सम्मान समारोह में बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर होंगे मुख्य अतिथि।

IMG-20251210-WA0121 कर्मा देवी समूह के 16वें स्थापना दिवस की शुरुआत प्रेरक कथा से

संसारपुर, बस्ती। कर्मा देवी समूह, बस्ती अपना 16वां स्थापना दिवस दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम के रूप में मना रहा है। उत्सव का शुभारम्भ आज प्रेरक कथा के साथ हुआ, जिसमें आचार्य शांतनु जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि “जीवन लंबा नहीं, बल्कि जीवन सार्थक होना चाहिए।” उनके ओजस्वी विचारों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को जीवन मूल्यों की ओर प्रेरित किया । समूह की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु सिंह गौतम ने कहा कि महाराज जी ने गुरु–शिष्य परंपरा, संतों के त्याग और संत-संग की महिमा पर जो मार्गदर्शन दिया, वह सभी छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है। समूह के मुख्य सूचना अधिकारी यजुवेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि शिक्षा और तकनीक के साथ अध्यात्म का जुड़ाव भी आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।
IMG-20251210-WA0123 कर्मा देवी समूह के 16वें स्थापना दिवस की शुरुआत प्रेरक कथा से
कार्यक्रम के अंत में समूह के चेयरमैन ओ० एन० सिंह (सेवानिवृत्त IAS) ने आचार्य शांतनु जी महाराज को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन रेडियो ओमनी द्वारा किया गया। कर्मा देवी समूह अपने गौरवशाली सफ़र के 16 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 11 दिसंबर 2025 को स्थापना दिवस समारोह का मुख्य आयोजन भव्य रूप से करने जा रहा है। इस अवसर पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता गुलशन ग्रोवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अपने विशिष्ट अभिनय और प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण पहचाने जाने वाले श्री ग्रोवर का आगमन संस्थान के लिए प्रेरणादायक क्षण होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता समूह के चेयरमैन माननीय ओ० एन० सिंह (सेवानिवृत्त IAS) द्वारा की जाएगी।
IMG-20251210-WA0124 कर्मा देवी समूह के 16वें स्थापना दिवस की शुरुआत प्रेरक कथा से
उन्होंने कहा कि 16 वर्षों की इस यात्रा में संस्थान ने शिक्षा, सामाजिक कार्य और व्यक्तित्व निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। कर्मा देवी समूह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है, इसी कारण समूह ने शिक्षा जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।

कुछ दिन पूर्व हुई रजनीश पांडेय उर्फ राजू की हत्या में वांछित चार आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

IMG-20250905-WA00281 कर्मा देवी समूह के 16वें स्थापना दिवस की शुरुआत प्रेरक कथा से

IMG-20250904-WA0002 कर्मा देवी समूह के 16वें स्थापना दिवस की शुरुआत प्रेरक कथा से

 

Share this content:

Post Comment