जय किसान आंदोलन की टीम ने आयुक्त आजमगढ़ को सौपा ज्ञापन
आज 8 अप्रैल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जय किसानआदोलन का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल राजनेत यादव प्रदेश अध्यक्ष , श्यामदेव आज 8 अप्रैल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जय किसानआदोलन का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल राजनेत यादव प्रदेश अध्यक्ष , श्यामदेव यादव जिला अध्यक्ष मऊ , आशीष पटेल जिला अध्यक्ष युवा आज 12 बजे आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ ज्ञापन सौंपा विदित हो कि जय किसान आंदोलन द्वारा 16 मार्च से 3 अप्रैल तक घाघरा नदी से प्रभावित व आसपास के गांवो मे आजमगढ़ ,मऊ तथा बलिय के किसानों व मजदूरों के घर-घर गांव गांव जाकर उनकी समस्याओं की जांच की गई घाघरा नदी में अनिश्चितकालीन बाढ़ व बाढ़ कटान को रोकने तथा इस नदी से चलने वाली शारदा सहायक नहरों को नियमित चलाकर सिंचित क्षेत्र में सूखा कोसे बचाने,जंगली जानवरों जैसे नीलगायों , बनसूअरो छुट्टा गाय सांडों के प्रकोप का स्थाई समाधान , बिजली विभाग द्वारा आम लोगों का तार काटने महालूट को रोकने 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री करने ,गन्ना किसानों की समस्याओ को दूर करने ,गांवों में कुटीर उद्योग स्थापित करके बेरोजगारी दूर करने आदि 10 सूत्रीय मांगों लेकर जय किसान आंदोलन द्वारा 6 अप्रैल 25 को आजमगढ़ रौनापार थानान्तर्गत आजमगढ़ महुला गढ़वाल बांध खरैलिया ढाला हनुमानगढ़ी मन्दिर पर विशाल किसान महापंचायत की गई महापंचायत 12:00 से बजे सांय 5:00 तक चली काफी राय मसवरा केबाद किसानों ने 10 सूत्रीय प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया इस संबंध में आयुक्त आजमगढ़ से आज एक-एक प्रस्ताव पर वार्ता हुई आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ आयुक्त द्वारा समस्याओं के समाधान का ठोस आश्वासन दिया गया आयुक्त महोदय ने कहा कि स्थानीय स्तर के मामलों को हम तुरंत एक्शन लेंगे प्रदेश या केंद्र सरकार स्तर के मामले को हम वहां अभिलंब भेज देंगे |राजनेत यादव ने कहा कि जब तक हमारी प्रमुख मांगे निम्नावत हैं जो की महापंचयत मे पास की गई हैं |
1 -,घाघरा नदी से किसानों क्षति व कटान को रोकने के लिए गोरखपुर की तरफ से नदी की मुख्य धारा को 1.5 से 2 किमी की चौड़ाई में नदी की धारा करते हुये अंबेडकर नगर स्थित पौहारी बाबा की कुटी से निर्माणाधीन गांगेपुर तक लंबाई लगभग 20 किलोमीटर नदी से ही मिट्टी निकाल कर एक बंधा बना दिया जाय जिससे महुला गढ़वाल बांध से घाघरा नदी के बीच में बसे हुए सैकड़ों गांव आबाद हो जायेगें तथा
मऊं से बलिया टी एस बंधा के उत्तर नदी को मुख्य धारा में किया जाय तथा ऐसे ही बंधा निर्माण वहां भी हो
2 – बाढ़ को कन्ट्रोल करने के लिए बरसात के दिनों में शारदा नदी व घाघरा नदी के सहयोग से चलने वाली शारदा नहरों व सहायक शारदा नहरों को नियमित चलाया जाय जिससे कि कई जिलों को सूखा से व यहां बाढ़ से बचाया जा सके तथा आजमगढ़ घाघरा नदी पर हाजीपुर व बलिया में खरीदपुर पुल निर्माण करते समय लापरवाही करके पावा खोदकर सब मिट्टी नदी में छोड़ दी गयी नदी का पानी मुख्य धारा में में न बहकर उत्तर से दक्षिण तरफ बहने लगा जिससे कि हजारों किसानो की जमीन ,घर तथा गांव नदी में समाहित हो गये लोग बे घर व बे जमीन के हो गये अतः लापरवाही के लिए निर्माण कर रही सेतु निगम पर एफ आई आर दर्ज किया जाय तथा पीड़ित लोगों को मुआवजा देते हुवे इन्हें बसाया जाय तथा नदी को मुख्य धारा में खुदाई करके किया जाय
3 सार्वजानिक उपक्रम या किसी बहाने से इस जमींन को हड़पने की भूल भी न किया जाए।
4 – आजमगढ़ मंडल के मऊ आजमगढ़, तथा बलिया में फसलों के भयंकर नुकसान व प्रकोप देखते हुए जंगली जानवरों जैसे नीलगायों , बनसूअरो को जंगलों तथा छुट्टा गायों तथा सांडों को गोशालाओं में या कोई भी योजना बनाकर नियन्त्रित किया जाय हम किसानों को बर्बाद होने से बचाया जा सके ।
5 अब तक कि बकाया घरेलू बिजली बिल प्रदेश सरकार के बजट से जमा करके सभी को कर्ज़ मुक्त किया जाए तथा 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री किया जाय अगर सेवकों जैसे विधायकों , सांसदों ,मंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी आयुक्त आदि के निवास व कार्यालयों पर अगर 24 घंटे बिजली मिलती है तो आम जन जो असली मालिक है मालिकों को कम से 22 बिजली मिले तथा ट्रांसफार्मर जलने या कोई फाल्ट आने पर 24 घंटे से 48 घंटे के अन्दर में दुरुस्त किया जाय ।
6 – हर वर्ष खादी ग्रामोद्योग, नाबार्ड, प्रधान मंत्री रोजगार आदि योजनाओं से गांवों में लघु उद्योग स्थापित करने के लिए काफी पैसा आता है जबकि
किसी गांव में कोई लघु या कुटीर उद्योग धरातल पर नहीं दिख रहा है ऐसा क्यों ? आजमगढ़ मंडल में यह बताया जाय कि 10 सालों में इन योजनाओं से लघु या कुटीर उद्योग किस किस गांवो में लगा है उसकी सूची सार्वजनिक किया जाय बैंकों द्वारा फर्जी लगाये गये कागजी उद्योग लगाकर लूटने वाले जिम्मेदार लोगों पर एफ आई आर दर्ज करके इनसे पैसा वसूल कर हर गांवों के स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हीं के गांवों में कम से 2, 2 करोड़ रुपये की लागत से प्रत्येक गांवों में लघु या कुटीर उद्योग स्थापित किया जाय ताकि बेरोजगारी दूर हो सके ।
7 – यहां के गन्ना किसानों की मुख्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए घोसी चीनी मिल व सठियांव चीनी मिल में व्याप्त भ्रष्टाचार बन्द किया जाय समय से पर्ची, तौल , भुगतान किया जाय तथा 2018 से अब तक गन्ना का बकाया पैसा अविलंब दिया जाय इसमें लगे श्रमिको को सरकार द्वारा निर्धारित दर मजदूरी का भुगतान किया जाय आज 6 अप्रैल तक काफी किसानों का गन्न्ना खेतमें है रहते हुये घोसी चीनी मिल क्यों बन्द की गयी शख्त कार्रवाई हो।
8 हमारी फसलों की स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर खरीद एमसपी cz+ 50 % के आधार पर हो
9 महुला गढ़वाल बांध की सड़क के किनारे काफी क्षतिग्रस्त हो गया इसपर चलने में काफी रिस्क है कभी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं अतः इसकी पटरी को चौड़ाई बढ़ाकर ठीक किया जाय ।
10 आराजी देवारा मुगरबी का पुत्र टूटने गया लोग मुख्य सम्पर्क से कट गये है उसे अविलंब बनवाया जाय ।
और पढे…….
जय किसान आंदोलन किसान महापंचायत
विजय बहादुर पाठक ने किया लोकार्पण
जीवन राहत दान संस्थान द्वारा क्षेत्र में किया जा रहा सराहनीय कार्य
Share this content: