आज 6 अप्रैल 25 को स्थान आजमगढ़ रौनापार थानान्तर्गत औरगढ़वाल बांध खरैलिया ढाला हनुमान गढ़ी मन्दिर के सामने मैदान में जय किसान आंदोलन द्वारा जिला अध्यक्ष बांकेलाल यादव की अध्यक्षता में किसान महापंचायत हुई महापंचायत को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजनेत यादव ने कहा आजमगढ़ मंडल के तीनों जिलों आजमगढ़, बलिया और मऊं की स्थिति काफी चिन्ता जनक हो गयी है|
पूरे मंडल में तीन जानवरों जंगली सूअरों ,नील गाय छुट्टा गाय साड़ों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि किसानो का जिन्दगी बर्बाद हो गयी है चारो तरफ त्राहि त्राहि मची है यहां की धरती इतनी उपजाऊ जमीन होंने के बावजूद रात भर रखवाली के बाद भी अरहर, चना ,मटर , मक्का , सूर्यमुखी , साग सब्जी , आलू , कुछ भी नहीं बच पा रहा है
अब हालात यह हो गयी है लोग बुआई करना ही बन्द कर दिये पूरे प्रदेश में पशु राज स्थापित हो गया है अब ऐसा नहीं चलेगा शासन प्रशासन अविलम्ब इसे नियन्त्रण करें । बड़ी मेहनत के बाद कुछ लोग गन्ना की खेती किये है लेकिन इनके साथ घोर अन्याय किया जा रहा है
किसानों का गन्न्ना अभी खेतों में पड़ा है पर्ची के लिये कोई पारदर्शी नीति नहीं चीनी मिल सठियांव व घोसी की मनमानी से पर्ची किसानों को न देकर माफियाओं के माध्यम से लूट मची है गन्ना बेचने के बाद पेमेंट भी समय से नहीं मिलता है अभी ज्यादा तर किसानों का 2019 – 2020 का गन्न्ना भुगतान नहीं हुआ है
यहां के किसानों ने बताया कि घाघरा नदी यहां के लिए जीवन दायिनी है पहले कभी कभी थोड़ा बहुत पानी फैलता फिर नीचे चला जाता था यहां के लोग अरहर , गंजी , मूंगफली मक्का ,आदि फसलें बरसात में खूब होता था क्योंकि बरसात मे धान के सीजन में घाघरा नदी से जो नहरें निकली है पानी रेगुलर जून से सितम्बर तक नहरों में छोड़ दिया जाता है जिससे कि कई जिलों में सिंचाई होती है परन्तु कई वर्षों से नहरों में न छोड़कर नहरों के फाटक बन्द कर के सब नदी में खोल देने से बाढ़ काफी दिनों तक रह जाती है
इधर बाढ़ से परेशान उधर सूखा से किसान परेशान हैं किसानो ने प्नरताव पास किया कि बरसात में जून से सितम्बर तक नहरों को नियमित चला कर बाढ़ को कन्ट्रोल किया जा सकता है इधर बाध से मुक्ति उधर धान के किसान खुशहाल राजनेत यादव ने कहा कि किसानो ने प्रस्ताव पास किया है कि नदी की बाढ़ व कटान रोकने के लिए स्थाई समाधान यह भी है कि किसानों की क्षति रोकने के लिए अम्बेडकर नगर पौहारी बाबा की कुटी से गांगेपुर हाजीपुर तक लम्नबाई लगभग 20 किमी तक नदी को गोरखपुर बन्धे से केन्द्र मानकर दक्षिण 1.5 किमी से 2 किमी तक चौड़ाई में नदी का बहाव करके एक मजबूत बन्धा बना दिया जाए|
बलियां में बिहार की तरफ नदी की मुख्य धारा को इसी तरह से 1.5 से 2 किमी की चौड़ाई में नदी की मिट्टी निकाल कर मजबूत बंधा बना कर नदी को मुख्य धारा में कर दिया जाय |
किसानों के प्रस्ताव में बिजली विभाग द्वारा महालूट को रोकने के लिए अब तक की घरेलू बिजली बिल माफ करते हुवे 300 यूनिट घरेलू बिजली बिल फ्री किया जाय इसके साथ ही महुला गढ़वाल बांध के किनारे काफी क्षतिग्रस्त है इसके दोनों तरफ पटरी का निर्माण किया जाय कभी भी बड़ी घटना घट सकती है महापंचायत को अशोक पंवार ,आदि लोगों ने सम्बोधित किया संचालन आशीष पटेल युवा जिला अध्यक्ष ने किया ।
विजय बहादुर पाठक ने किया लोकार्पण
जीवन राहत दान संस्थान द्वारा क्षेत्र में किया जा रहा सराहनीय कार्य
अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हुए विविध खेल कार्यक्रम
Share this content: