
क्रिकेट के दीवानों के लिए चौके छक्कों की बर्षात शुरू होने जा रहा है इंडियन प्रीमियर लीग 2025 22 मार्च 2025 से जहां पर गत विजेता KKR और RCB के बीच खेल जाएगा | इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मे पुरानी 10 टीम ही हिस्सा लेंगी | 10 टीमों को ए और बी ग्रुप में बाटा गया है | इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मे प्रत्येक टीमें एक दूसरे से 2 मैच खेलेंगी | अपने अपने टेबल में टॉप दो टीमें क्वालीफायर मे भाग लेंगी जो टॉप मे होंगी उनको फाइनल के लिए एक मौका और दिया जाएगा | इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मे सभी मैच भारत मे ही खेलें जाएंगें | इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सभी 74 मैच 13 क्रिकेट स्टेडियम मे खेले जाएंगें | इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन मैच और फाइनल मैच कोलकत्ता मे खेल जाएगा |
22 मार्च KKR & RCB इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला खेलेंगी |

प्रबंधन
सभी टीमों के स्टाफ मैच को लेके उत्साहित हैं साथ ही कुछ टीम प्रबंधन के लिए बरिष्ठ खिलाड़ियों की चोट परेशानी बढ़ा रही है | गत विजेता पहला मैच जीतने के इरादे से उतरेगी वहीं RCB अपने प्रदर्शन मे लगातार सुधार को दिखाना चाहेगी |
फैंस
फैंस भी 22 मार्च 2025 का बेसब्री से इंजर कर रहें हैं | सभी अपने उन क्रिकेटरों को ज्यादा देखने के लिए उत्सुक हैं जो भारतीय टीम या क्रिकेट मैच से सन्यास ले चुके है आगे क्या होगा ये आने वाला कल ही बताएगा |
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होते ही सट्टा बाजार भी गरम हो गया | तमाम तरह के एप से लोग सट्टा लगाने के लिए तैयार हैं | इसके साथ ही वैधानिक चेतावनी भी जारी की जा रही है |
इन्हें भी पढ़ें…………
मौसम ने ली करवट किसानों में भय व्याप्त
होली पे सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
Share this content: