NEWS HIGHLIGHTS

होली पे सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

होली पे बीजेपी

 

होली पे सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

निजामाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत फरिहा बाजार में कुछ तथाकथित लोग रोड पर होली खेल रहे थे |  डीजे तेज साउण्ड में बजा रहे थे और होली पे सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे कि  इतने में फरिहा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह अपने हमराहियों को लेकर मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर हटा दिया और कहा कि भाई आज जुमा भी है और आप ही के क्षेत्र के मुस्लिम भाई जुमा की नमाज़ अदा करने के लिए आ रहे हैं और आप लोग रोड पर शराब पीकर तेज साउण्ड में डीजे बजा रहे हैं इससे आपके मुस्लिम भाई को जुमा की नमाज़ पढ़ने में दिक्कत होगी इतना सुनते ही तथाकथित लोगों ने चौकी प्रभारी एवं हमराहियों के साथ बदतमीजी करने लगे और क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने लगे मामला बढ़ता देख थाना प्रभारी निजामाबाद हीरेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को समझा बुझा कर हटा दिया और भाईचारगी का सौहार्द बिगाड़ने वाले दंगाईयों की कोशिश नाकाम कर दी |WhatsApp-Image-2025-03-14-at-21.04.52 होली पे सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

 

read more …….

नमस्ते निजामाबाद

 

संस्कार शिक्षा मोबाईल

 

 

Share this content:

Post Comment