
भगतसिंह खेल एकेडमी में हनुमान जयंती के अवसर पर हुए विविध खेल और पूजन अर्चन
हनुमान जयंती के अवसर पर हुआ खेल एवं पूजन .. अमरजीत यादव
12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद के प्रांगण में हनुमान जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव के नेतृत्व में कुश्ती कबड्डी दौड़ बालिका 200 मीटर में गौरी प्रजापति प्रथम श्वेता द्वितीय शिवांगी तृतीय 400 मीटर में दृष्टि प्रथम कीर्ति द्वितीय तथा मधु तृतीय स्थान तथा बालक वर्ग 1600 मीटर में आकाश प्रथम हिमांशु द्वितीय तथा प्रियांशु यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया |
इसी क्रम में बालक वर्ग में गोल्डेन यादव सोनू हिमांशु किशन लक्ष्मी तथा संदीप ने अपने अपने वजन में कुश्ती जीता इसी तरह कबड्डी में भी भगत सिंह खेल अकादमी एवं तिग्गीपुर के बीच बहुत ही रोचक मुकाबला हुआ |
खेल कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ जिसमें समस्त खिलाड़ियों ने हनुमान जी की प्रतिमा पर पुष्प सिंदूर तेल तथा आरती कार्यक्रम पूरा करने में सभी खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह एवं आस्था के साथ बजरंगबली जी को नमन करते हुए पूजा अर्चना पूरा करने के पश्चात देर शाम तक प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर चन्द्र देव यादव दुर्गेश चन्द्र चन्द्र प्रकाश सिंह ग्राम प्रधान हंसराज यादव डॉ आदित्य सिंह रामप्रवेश संतोष चन्द्र शेखर आर्यन किशन लक्ष्मी तथा क्षेत्र के अन्य सम्मानित क्षेत्र वासी भी उपस्थित रहे ।
Share this content:
















Post Comment