NEWS HIGHLIGHTS

व्यवसायिक ड्राईबर एकता सोसायटी ने चालकों की मांगों को लेके सौपा ज्ञापन

चालकों

“व्यवसायिक ड्राईबर एकता सोसायटी ने कहा कि चालकों को बेड़िया पहना दी गई हैं जिससे जब कोई भी चाहता है मार कर,लूट कर,बेईज्जत करके चला जाता है उसको लगता है हम गुलाम है अब यह नहीं  चलेगा सरकारों को हमें सुनना होगा और हमारे लिए भी ठोस कदम उठाना पड़ेगा नहीं हम आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं” 

WhatsApp-Image-2025-05-28-at-5.10.26-AM-scaled व्यवसायिक ड्राईबर एकता सोसायटी ने चालकों की मांगों को लेके सौपा ज्ञापन

व्यवसायिक ड्राईबर एकता सोसायटी देश के तमाम चालकों के मध्यम से गंभीर विषयों पर संज्ञान लेते हुवे कहा कि देशभर के चालकों के भविष्य एवं परिवार के पालन पोषण हेतु सड़कों पर समस्या आए दिन बढ़ती जा रही हैं जो कि देशभर के सारथी चालकों के लिए गंभीर विषय है जैसे कि पुलिस, एवं ट्रैफिक पुलिस परिवहन विभाग का अत्याचार एवं शोषण प्रताड़ित किए जाने जैसी घटनाएं आए दिन संगठन के सामने आती रहती हैं। जिस कारण चालक आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना झेलने के लिए मजबूर है जिसकी वजह से दिल्ली समेत देशभर के चालक अपने परिवार के पालन पोषण हेतु अपनी जिंदगी सड़कों पर अत्याचार एवं असामयिक दुर्घटना के जरिए खत्म हो रही हैं।

 

WhatsApp-Image-2025-05-28-at-5.11.14-AM-scaled व्यवसायिक ड्राईबर एकता सोसायटी ने चालकों की मांगों को लेके सौपा ज्ञापन

जिस पर केंद्र एवं राज्य सरकारों का ध्यान अभी तक केंद्रित नहीं है अर्थात चालकों की इस जटिल समस्या के मध्य नजर देश की केंद्र सरकार के लिए गंभीर विषय हैं। इतना होने के बावजूद ना तो केंद्र सरकार कोई पहल करने को और न ही हमें सुनने को राजी है |  राज्य सरकारें भी हमारी जिल्लत भरी जिंदगी जीने का कारण है | जबकि देश की दूसरी अर्थव्यवस्था देश के चालकों पर टिकी हुई है।

WhatsApp-Image-2025-05-28-at-5.11.13-AM-scaled व्यवसायिक ड्राईबर एकता सोसायटी ने चालकों की मांगों को लेके सौपा ज्ञापन

संगठन चाहता है की चालकों के परिवार पालन पोषण एवं चालकों के उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र सरकार अपने माध्यम से आदेश पारित करके राष्ट्रीय चालक आयोग का गठन किया जाए एवं राज्य स्तर पर चालक वेलफेयर बोर्ड पर सरकारों को आदेश दिया जाए जिससे कि देशभर चालकों को  राहत मिल सके। शैलेश पाठक ने लोगों को संबोधित करते हुवे कहा हम वही चालक है कि कोई भी इमरजेंसी हो हम अपना सुख-दुख त्याग कर लोगों की सेवा मे लग जाते हैं चाहे वह युद्ध हो,करोना काल हो हम अपनी परवाह न करते हुवे लोगों की सेवा लग जाते हैं |

Screenshot-2025-05-28-052849 व्यवसायिक ड्राईबर एकता सोसायटी ने चालकों की मांगों को लेके सौपा ज्ञापन

जय किसान आंदोलन ने आजमगढ़ में तीसरी महापंचयत से भरी हुंकार

वैद्य-scaled व्यवसायिक ड्राईबर एकता सोसायटी ने चालकों की मांगों को लेके सौपा ज्ञापन

gst3-scaled व्यवसायिक ड्राईबर एकता सोसायटी ने चालकों की मांगों को लेके सौपा ज्ञापन

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का हुआ शानदार शुभारंभ

Share this content:

Post Comment