
रानी रतन ज्योति पोखरा रानी की सराय में नाग पंचमी पर हुआ दंगल
360 साल पुराने दंगल में बच्चों के साथ-साथ बच्चियों का भी रहा दबदबा

रानी की सराय । मंगलवार को रानी रतन ज्योति पोखरा हनुमानगढ़ी व्यायाम शाला जयहिंद स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से कस्बा रानी की सराय में मुगलकाल 360 वर्ष से चली आ रही पंरम्परागत नाग पंचमी के दिन ऐतिहासिक दंगल का कार्यक्रम हुआ । दंगल का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष आजमगढ़ विजय यादव ने किया ।

जो सेठवल से ही जिला पंचायत सदस्य हैं । रानी की सराय थाने के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने शिरकत करते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया दंगल को देखने के लिए आसपास के बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था लोग तालियां बजाते रहते थे और पहलवान अपना दांव लगा रहे थे । जिला पंचायत अध्यक्ष के आने के बाद लोगों ने रानी की पोखरा पर स्थाई अखाड़े की मांग की जिसके बाद विजय यादव ने कहा हम पूरा प्रयास करेंगे अपनी तरफ से अगर संभव हो सकेगा तो हम जल्द से जल्द स्थाई अखाड़ा बनाने का प्रयास करेंगे ।

वही सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया की बच्चों में खेल की प्रति भावना जागना समाज में शासन वापस लाने जैसा होता है । खेल समाज को स्वस्थ और सुखी बनाता है । दंगल के दौरान भगत सिंह खेल अकादमी के देखरेख करने वाले राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि यह परंपरा सैकड़ो वर्ष पुरानी है और दंगल लोगों में समरसता घोलने का काम करता है रानी सराय के बरिष्ठ नागरिक और लोगों ने जमकर तालियां बजाई और पहलवानों का स्वागत किया । कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए जय भारत और उनकी टीम सुबह से लगी रही जिससे कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ ।

डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज अकादमी दिल्ली में 28वां राज्य शूटिंग चैंपियनशिप आजमगढ़ को 2 गोल्ड
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से सावन सेलिब्रेशन का आयोजन
Share this content:















Post Comment