NEWS HIGHLIGHTS

भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद व मुहम्मदपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

BHAGAT SINGH

WhatsApp-Image-2025-12-13-at-3.25.20-PM-2 भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद व मुहम्मदपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

खेल से होता है खिलाड़ियों में अनुशासन का विकास…. अमरजीत यादव

एस एम पब्लिक स्कूल तेलीपुर तिग्गीपुर निजामाबाद में वार्षिकोत्सव का आयोजन विद्यालय प्रांगण में प्रधानाध्यापक पंकज कुमार के नेतृत्व व हुआ विद्यालय में कबड्डी कुश्ती दौड़ आदि का आयोजन हुआ राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि पंकज कुमार जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम तक चलता रहा कबड्डी प्रतियोगिता का बालक वर्ग में भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद व भगत सिंह खेल अकादमी अमौडा मुहम्मदपुर में बहुत ही रोचक मुकाबला हुआ जिसमें भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद 42 अंको के साथ प्रथम तथा भगत सिंह खेल अकादमी मुहम्मदपुर अमौडा द्वितीय स्थान प्राप्त किया ठीक इसी क्रम में बालिका वर्ग में भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद 32 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 25 अंक प्राप्त कर भगत सिंह खेल अकादमी अमौडा मोहीउद्दीनपुर मुहम्मदपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया बहुत ही संघर्षपूर्ण मुकाबले हुए संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ खेल कार्य क्रम के समापन कर्ता भगत सिंह खेल अकादमी संस्थापक संचालक राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनो के द्वारा ही ग्रामीण क्षेत्र की दवी हुई प्रतिभाओं अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है खिलाड़ियों को मेडल शिल्ड व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया ।

WhatsApp-Image-2025-12-13-at-3.25.20-PM भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद व मुहम्मदपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

 भविष्य में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है अभिनव पब्लिक स्कूल अमौडा एवं भगत सिंह खेल अकादमी मुहम्मदपुर के संचालक अरविंद यादव ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ खेल से जुड़ने पर खिलाड़ियों का शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक विकास होता है कार्यक्रम का संचालन मेवालाल तथा निर्णायक की भूमिका में नितिन गुप्ता जी रहे इस अवसर पर संतोष अरविंद चन्द्र देव तथा एस एम पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक जयचंद राजन राकेश राजकमल अनामिका शालिनी मनीषा तथा समस्त सम्मानित खिलाड़ी एवं सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने पर आयोजक पंकज जी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

कर्मा देवी समूह के 16वें स्थापना दिवस की शुरुआत प्रेरक कथा से

WhatsApp-Image-2025-11-27-at-3.52.48-PM भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद व मुहम्मदपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

कुछ दिन पूर्व हुई रजनीश पांडेय उर्फ राजू की हत्या में वांछित चार आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

IMG-20250905-WA00281 भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद व मुहम्मदपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

Share this content:

Post Comment