NEWS HIGHLIGHTS

नवागत निजामाबाद विद्युत उपखंड अधिकारी ने सोफीपुर,निजामाबाद,मंझारी विद्युत उपकेंद्र का किया दौरा

बिजली

 

WhatsApp-Image-2025-06-29-at-3.53.36-PM-1024x768 नवागत निजामाबाद विद्युत उपखंड अधिकारी ने सोफीपुर,निजामाबाद,मंझारी विद्युत उपकेंद्र का किया दौरा

निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद के नवागत विद्युत उपखंड अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने चार्ज संभालते ही काफी एक्टिव दिखे। नवागत विद्युत उपखंड अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने आते ही उन्होंने विद्युत उपकेंद्र सोफीपुर,मंझारी,निजामाबाद विद्युत उपकेंद्र का सघन दौरा किए।उन्होंने विद्युत उपकेंद्रों के साफ सफाई के लिए मंझारी उपकेंद्र के अवर अभियंता दिनेश चंद, सोफीपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता प्रमोद कुमार और निजामाबाद विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता आदर्श कुमार वर्मा को निर्देश दिए। इन उपकेंद्रों पर ट्रांसफार्मर केबिल तार और रजिस्टर आदि की जांच किए।

WhatsApp-Image-2025-06-29-at-3.53.36-PM-1 नवागत निजामाबाद विद्युत उपखंड अधिकारी ने सोफीपुर,निजामाबाद,मंझारी विद्युत उपकेंद्र का किया दौरा

उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मियों से परिचय प्राप्त किए और काम करने के तरीको को बताए।उन्होंने निजामाबाद बिजली ऑफिस और हर उपकेंद्र में एक एक रजिस्टर रखवाए और उपभोक्ताओं की शिकायत को रजिस्टर पर चढ़ाकर उनकी शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने की सख्त हिदायत भी दिए।बारिश के मौसम में बिजली के खंभों से दूरी बनाने के लिए भी उपखंड अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने उपभोक्ताओं से अपील किए साथ ही बकाया बिजली बिलों को समय पर जमा करने के लिए भी उन्होंने अपील किए। विद्युत उपखंड अधिकारी निजामाबाद अमित कुमार श्रीवास्तव ने अपने सभी 6 उपकेंद्रों के अवर अभियंताओं को यह सख्त निर्देश दिए कि आप लोग अपने क्षेत्र के हर उपभोक्ता के घर बिजली की चोरी की जांच करवाए जिनके घर पर मीटर नहीं लगा है मीटर लगवाए जिनका लोड बढ़ाना हो लोड बढ़ाए और बकाया बिजली की वसूली युद्ध स्तर पर करवाए।जरूरत पड़े तो महीने में कई बार कैंप लगवाए।

करीब दर्जनभर लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

वैद्य-scaled नवागत निजामाबाद विद्युत उपखंड अधिकारी ने सोफीपुर,निजामाबाद,मंझारी विद्युत उपकेंद्र का किया दौरा

Share this content:

Post Comment