
तहबरपुर थाना समाधान दिवस तहसीलदार चमन सिंह राना के नेतृत्व में हुआ
अबुल कैश की रिपोर्ट
तहबरपुर थाना समाधान दिवस पर कुल 7 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े।इसमें 6 शिकायती प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधित और 1 शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस संबंधित रहे। सभी प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश देते हुए तहसीलदार चमन सिंह राना ने कहा कि राजस्व संबंधित मामलों के लिए पुलिस और राजस्व संबंधी टीमों का गठन किया जाए और मौके का मुआयना करके शीघ्र निस्तारण किया जाए। तहसीलदार चमन सिंह राना ने कहा कि आप लोग अगर फरियादियों की समस्या का निदान समय से कर देंगे तो तहसील दिवस या थाना दिवस पर इतनी भीड़ नही लगेगी।फरियादी मुख्य मंत्री दरबार नही पहुचेगे।मुख्य मंत्री का सख्त निर्देश है जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस या थाना दिवस पर पहुंचे उनके समस्या का तुरंत संबंधित अधिकारी निदान करे।उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी फरियादियों की समस्या का निदान कर देगे तो वह बार बार तहसील दिवस या थाना दिवस वा मुख्यमंत्री दरबार चक्कर नही लगाएगा।थाना समाधान दिवस पर तहसीलदार चमन सिंह राना ,तहबरपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक दशरथ उपाध्याय, उपनिरीक्षक मानचंद यादव,राजस्व निरीक्षक रामप्यारे यादव,लेखपाल विक्रांत सिंह,लव रॉय,अमन शुक्ला,यशपाल गौतम,महिला लेखपाल अर्चना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
6 माह पहले हुई बेटे की हत्या और अब पिता को मारपीट कर किया घायल

भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद व मुहम्मदपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

Share this content:
















Post Comment