NEWS HIGHLIGHTS

भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

प्रयास

प्रयास सामाजिक संगठन भीमराव अंबेडकर  की 134वीं जयंती 

WhatsApp-Image-2025-04-14-at-7.21.55-PM भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा महाराजगंज ब्लॉक के कृषक पूर्व माध्यमिक विद्यालय त्रिपुरारपुर खालसा पर बच्चों की पेयजल की व्यवस्था को देखते हुए संगठन द्वारा हैंडपंप लगवाया गया, साथ ही बच्चों तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली अन्य प्रतिभावों का सम्मान भी किया गया तथा सभी बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल आदि पठन पाठन सामग्री का वितरण भी किया गया। -अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि प्रयास संस्था सदैव महापुरुषों के कदमों पर चलने का प्रयास करती है,

WhatsApp-Image-2025-04-14-at-7.21.56-PM भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

उसी क्रम में आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर बच्चों को पेयजल की सुविधा दी गई, संस्था के साथी कोई दिखावा नाटक नहीं करते हैं, उसी की देन है कि समाज के तमाम लोग संस्था के कार्यों पर विश्वास करके निरंतर सहयोग कर रहे हैं जिससे हम समाज हित की तरफ अग्रसर है, |

WhatsApp-Image-2025-04-14-at-7.21.56-PM-1-scaled भीमराव अंबेडकर जी की जयंती

आज हैंड पाइप का सहयोग दिल्ली से गीता देवी द्वारा किया गया तो वहीं तमाम कॉपी पेन पेंसिल रबर आदि का सहयोग साक्षी ट्रेडर्स महाराजगंज तथा अन्य साथियों की मदद से किया गया। – प्रबंधक जीत बहादुर यादव जी ने अंबेडकर जी के जीवन के महत्व को बताते हुए उनके रास्ते पर चलने का समाज को संदेश दिया तथा प्रयास के कार्यों की सराहना की। -विद्यालय के प्रधानाध्यापक सीताराम यादव जी ने कार्यक्रम के अंतर्गत आए हुए सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। -इस अवसर पर कवी रामदरस,बृजराज प्रजापति, अरविंद, हरेंद्र यादव, प्रयास कटान बाजार इकाई के साथ तमाम प्रयास के केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे|

 

कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई जयंती

 

देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में ‘रंगसाज़ 2025’ राष्ट्रीय कला कार्यशाला का भव्य पोस्टर विमोचन

Share this content:

Post Comment