NEWS HIGHLIGHTS

अखिल भारतीय किसान सभा ने मनाया स्वामी सहजानन्द सरस्वती का 75वां परिनिर्वाण दिवस

अखिल भारतीय किसान संघ
IMG-20250626-WA0062 अखिल भारतीय किसान सभा ने मनाया स्वामी सहजानन्द सरस्वती का 75वां परिनिर्वाण दिवसआजमगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा आजमगढ़ की तरफ से स्वामी सहजानन्द सरस्वती का 75वां परिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर पार्क में रामनेत यादव की अध्यक्षता में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया।

वैद्य-300x59 अखिल भारतीय किसान सभा ने मनाया स्वामी सहजानन्द सरस्वती का 75वां परिनिर्वाण दिवस

इस अवसर पर किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने स्वामी सहजानन्द सरस्वती  कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठित किसान आन्दोलन के जनक थे। उन्ही के नेतृत्व में 1936 में किसान सभा की स्थापना लखनऊ में हुई थी। और प्रथम अध्यक्ष चुने गये थे। इसी सम्मेलन में उन्होने ने नारा दिया था कि विदेशी भारत छोड़ों तथा जो जमीन को जोते बोये वही जमीन का मालिक होये, जमीन नहीं धनवानों की है मजदूर किसान की। दुसरा नारा दिया था कि जो अन्य उपजायेगा वही कानून बनायेगा।

gst3-300x59 अखिल भारतीय किसान सभा ने मनाया स्वामी सहजानन्द सरस्वती का 75वां परिनिर्वाण दिवस

श्रद्धाजंलि सभा में बोलते हुए किसान सभा के जिला मंत्री गुलाब मौर्य ने कहा कि आजादी के बाद जब गांधी जी ने कहा कि अब किसान सभा का लाल झण्डा बदला जाना चाहिए तब स्वामी जी ने कहा कि यह नहीं होगा जब किसान खुन जलाता है तो अनाज पैदा होता जब किसान मजदूर का खुन लाल होता है तो किसान का झण्डा लाल रहेगा। इसके अतिरिक्त वसीर मास्टर, जियालाल, रामलगन, राजेन्दर राय, विनोद, शहनवाज बेग, राजित यादव, जानकी नाथ, कमला राय, सुबास यादव आदि लोग उपस्थित रहें। अन्त में दो मीनट का मौन रखकर बैठक समाप्त की गयी ।

बिजली के प्राइवेट होने पर किसान नेताओं ने बगावत में भरी हुंकार

Share this content:

Post Comment