
पत्रकारों की 9 सूत्री मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने डीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़ । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जिला इकाई के द्वारा पत्रकारों से सम्बन्धित संगठन के केन्द्रीय निर्देश पर अपनी नौ सुत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन में मुख्य रूप से साठ वर्ष की उम्र पूरी कर लेने वाले समस्त पत्रकारों को 30 हजार रूपया प्रति माह मानदेय देने उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने प्रदेश भर के पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने एवं पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने की मांग की गई इस विषय पर संसद में विशेष चर्चा कराये जाने की भी मांग की गयी। गांव से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक कार्यरत पत्रकारों को सरकारी वाहनों में निःशुल्क यात्रा की छूट तथा इच्छुक पत्रकारोें को बिना शर्त शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की गयी। प्रदेश सरकार द्वारा लघु, मध्यम, समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं को अनिवार्य रूप से विज्ञापन जारी कियेजाने की मांग रखी गयी। प्रदेश सरकार द्वारा सभी पत्रकारों को दी जाने वाली अधिमान्यता नियमावली को सरल करने तथा पत्रकारों को शासन के द्वारा मिलने वाली मान्यता की नियमावली का पुनरीक्षण किये जाने की मांग की गयी।
उत्तर प्रदेश के समस्त तहसील मुख्यालयों पर अनिवार्य रूप से पत्रकार भवन, सभागार एवं सुविधायुक्त अतिथि कक्ष बनाने की मांग की गयी। समस्त विभागों द्वारा कराये जाने वाले जनहित में कार्यो की जानकारी आंचलिक पत्रकारों को देने की भी मांग की गई।
ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से प्रान्तीय संरक्षक रामचन्द्र राय, जिलाध्यक्ष दुर्गा राय, महामंत्री सुरेन्द्र चन्द्र यादव, कोषध्यक्ष भूपेश सिंह, संगठन मंत्री अभिषेक पाण्डेय, देवेश पाण्डेय, तौकिर आलम, सुरेश गौतम, नीरज शर्मा, छबिनाथ इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
सर्राफा व्यवसायियों ने दुकानों को रखा बंद, डीआईजी से लगाई गुहार

रानी रतन ज्योति पोखरा रानी की सराय में नाग पंचमी पर हुआ दंगल
Share this content:


















Post Comment