NEWS HIGHLIGHTS

डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज अकादमी दिल्ली में 28वां राज्य शूटिंग चैंपियनशिप आजमगढ़ को 2 गोल्ड

शूटिंग

 

WhatsApp-Image-2025-07-30-at-5.45.46-AM डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज अकादमी दिल्ली में 28वां राज्य शूटिंग चैंपियनशिप  आजमगढ़ को 2 गोल्ड

डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज अकादमी दिल्ली में चल रही 28वां राज्य शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता 50 मीटर राइफल में गांव हुसेपुर सनूप से जनपद आजमगढ़ के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक रणजीत सिंह के सुपुत्र ठाकुर आदित्य विक्रम सिंह ने आजमगढ़ और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करते हुए दो गोल्ड मेडल के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया। इस उपलब्धि से उनके परिजनों सगे संबंधी व क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है । बधाइयां देने लोग घर पर पहुंच रहे हैं ।

WhatsApp-Image-2025-07-30-at-5.46.07-AM डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज अकादमी दिल्ली में 28वां राज्य शूटिंग चैंपियनशिप  आजमगढ़ को 2 गोल्ड

बच्चे के पिता इस कारनामे से अपने आप को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । जिला राइफल क्लब वाराणसी से भी शुभकामनाएं मिली । आजमगढ़ को दो स्वर्ण पदक 50 मीटर राइफल में दिलाने पर लोगों में काफी हर्ष है । आदित्य सिंह के इस कारनामे से लोग खुश हैं तो वहीं अपने बच्चों को भी खेल के प्रति जागरुक कर रहे हैं ।

वैद्य-scaled डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज अकादमी दिल्ली में 28वां राज्य शूटिंग चैंपियनशिप  आजमगढ़ को 2 गोल्ड

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से सावन सेलिब्रेशन का आयोजन

gst3-scaled डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज अकादमी दिल्ली में 28वां राज्य शूटिंग चैंपियनशिप  आजमगढ़ को 2 गोल्ड

जिला कांग्रेस कमेटी पद ग्रहण समारोह में जिला अध्यक्ष नहीं बुला पाए 22 ब्लॉक अध्यक्ष

Share this content:

Post Comment