NEWS HIGHLIGHTS

ग्रामीण क्षेत्र में विलुप्त हो रही खेल विधाओं को संजोता भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद

भगत सिंह खेल

ग्रामीण क्षेत्र में विलुप्त हो रही खेल विधाओं को संजोकर आगे बढ़ाने का प्रयास जारी……… अमरजीत यादव

WhatsApp-Image-2025-06-18-at-5.37.55-PM ग्रामीण क्षेत्र में विलुप्त हो रही खेल विधाओं को संजोता भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद

दिनांक 19 जून 2025 दिन बुधवार को भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में चल रहे 15 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ भगत सिंह खेल अकादमी संचालक राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने बताया कि समर कैंप के आयोजन से खिलाड़ियों को कुछ अलग खेल के गुण अनुशासन के साथ साथ घर से बाहर रहने तथा अभाव एवं विसम परिस्थिति में संयमित होकर जीवन जीने की कला सीखने का अवसर मिलता है तथा अलग-अलग स्थान पर पहुंचकर एक दूसरे से जुड़ने तथा समाज के सामाजिक दायित्वो का भी ज्ञान होता है अमरजीत यादव ने बताया कि समर कैंप में खिलाड़ियों को अलग अलग समय पर बकील राजनेता शिक्षक एवं प्रशिक्षक समाज के प्रबुद्ध लोगों ने आकर खिलाड़ियों को खेल और शिक्षा के महत्व को विस्तार से बताकर मार्गदर्शन भी किया |

WhatsApp-Image-2025-06-18-at-5.37.54-PM ग्रामीण क्षेत्र में विलुप्त हो रही खेल विधाओं को संजोता भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद

राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि एक स्वस्थ शिक्षित एवं मजबूत समाज के निर्माण में खेल एवं खिलाड़ियों का बहुत ही योगदान होता है अनिल यादव ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल के साथ साथ सामाजिक दायित्व के निर्वहन करने का गुण भी विकसित होता है डॉ आदित्य सिंह ने कहा कि खेल से जुड़ने से बच्चे काफी बुराइयों से बचकर अपना भविष्य सुरक्षित करते हैं भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद द्वारा लगातार केई वर्षों से यह कार्य क्रम संचालित करवाकर खेल खिलाड़ी संकल्प जागरूकता अभियान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेल और शिक्षा के माध्यम से खेल एवं खिलाड़ियों के बिकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है |

gst3-scaled ग्रामीण क्षेत्र में विलुप्त हो रही खेल विधाओं को संजोता भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद

ग्राम प्रधान हंसराज यादव ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से गांव की दवी प्रतिभाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है इस अवसर पर कबड्डी प्रशिक्षक उमेश यादव अरविंद यादव चन्द्र देव यादव संतोष गुप्ता राहुल सिंह रामप्रवेश यादव मिथिलेश चन्द्रशेखर आर्यन फौजदार आदि लोग मौजूद रहे |

वैद्य-scaled ग्रामीण क्षेत्र में विलुप्त हो रही खेल विधाओं को संजोता भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद

निजामाबाद में अधिकारियों की मनमानी से बढ़ते जमीनी विवाद

Share this content:

Post Comment