NEWS HIGHLIGHTS

कोर्ट चला गांव की ओर

images-11 कोर्ट चला गांव की ओर

आजमगढ़ के जिला जज जयप्रकाश पांडेय के निर्देशन में गांव में लगेगा कोर्ट

आजमगढ़ में ग्रामीणों के मुकदमों को निपटाने के लिए अब कोर्ट गांव-गांव जाकर कोर्ट लगाइए ।  इसके साथ ही जनता की समस्याओं का आसानी से चलकर समाधान  भी करेगी। पहले चरण में आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के अंबारी और मेहनगर तहसील के पवनी कला गांव में कोर्ट आयोजित की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अंकित शर्मा ने बताया कि ग्रामीण न्यायालय की संकल्पना को और अधिक विस्तार देने के लिए अब कोर्ट को गांव-गांव तक ले जाने का फैसला लिया गया है। दूसरी कोर्ट शनिवार को लगेगी लालगंज और बूढ़नपुर में । कोर्ट आजमगढ़ के जिला जज जयप्रकाश पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार को मेंहनगर के पवनी कला गांव में तथा फूलपुर के अंबारी में मोबाइल कोर्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मुकदमों की सुनवाई करेगी। वही शनिवार को बूढ़नपुर के कबीरुद्दीनपुर तथा लालगंज के सोफीपुर गांव में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अदालत लगेगी। इस अभियान का मुख्य मकसद ग्रामीणों को उनके घर पर ही न्याय दिलाना है। बताएं चले कि लंबे चौड़े क्षेत्रफल वाला आजमगढ़ काफी बड़ा है। ऐसे में दूर-दूर से लोग आजमगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी समस्याओं के समाधान का प्रयास करते हैं लेकिन आने जाने में उनको बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिससे कोर्ट की उनके लिए सराहनीय पहल है । इससे आम जनमानस को अपनी समस्याओं के समाधान में आसानी होगी।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed