NEWS HIGHLIGHTS

जय किसान आंदोलन ने आजमगढ़ में तीसरी महापंचयत से भरी हुंकार

किसान

WhatsApp-Image-2025-05-25-at-8.02.30-PM-2 जय किसान आंदोलन ने आजमगढ़ में तीसरी महापंचयत से भरी हुंकार

       जय किसान आंदोलन ने आजमगढ़ में तीसरी महापंचयत में उमड़ा जन सैलाब 

WhatsApp-Image-2025-05-25-at-8.02.28-PM-1 जय किसान आंदोलन ने आजमगढ़ में तीसरी महापंचयत से भरी हुंकार

जय किसान आंदोलन द्वारा आजमगढ़ जिले के सिकरौर सहबरी  बाजार मेला वाली बाग मे जिला अध्यक्ष बांके लाल यादव की अध्यक्षता में विशाल किसान महापंचायत सपन्न हुई महापंचायत को संबोधित करते हए जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष राजनेत  यादव ने कहा कि बिजली विभाग के लोग यहां के आम नागरिकों का जीना दुश्वार कर दिये‌ हैं । जबकि बजली हमारी आवश्यक वस्तु में आती है आवश्यक वस्तुओं के लिए हम सरकार को टैक्स देते हैं‌ ।

 

WhatsApp-Image-2025-05-25-at-8.02.29-PM जय किसान आंदोलन ने आजमगढ़ में तीसरी महापंचयत से भरी हुंकार
राजनेट यादव ने कहा कि जब हरियाणा पंजाब दिल्ली जैसे विकसित राज्यों  300 यूनिट तक  बिजली  फ्री  है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं । अब तक की घरेलू बिजली बिल माफ करते हुए 300 यूनिट तक बिजली को फ्री किया जाए । बिजली  विभाग के कर्मचारियों  द्वारा लोगों का बिजली के तार काटना लोगों का शोषण करना अबिलंब बंद करें ।यादव ने कहा कि आजमगढ़ मंडल की धरती बहुत ही उपजाऊ है लेकिन  तीन जानवरों जैसे छुट्टा पशु नीलगाय बनसूअरो आदि का प्रकोप बढ़ गया है जिसके चलते हम लोगों की धरती इतनी उपजाऊ रहने के बावजूद  कुछ भी नहीं पैदा हो पा रहा है । यहां के लोग कुपोषण के  शिकार हो गए हैं ।
WhatsApp-Image-2025-05-25-at-8.02.30-PM-1 जय किसान आंदोलन ने आजमगढ़ में तीसरी महापंचयत से भरी हुंकार
सरकारी अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है अस्पतालों पर मरीज जा रहे हैं तो डॉक्टर नहीं डॉक्टर है  तो दवा नहीं  अस्पतालों पर लगी सभी लैब  जांच मशीन  शो पीस बन कर रह गई है  कमीशन पर प्राइवेट जांच लैब से जांच कराई जाती है  । जो एक बार किसी प्राइवेट अस्पताल में गया वह गरीबी रेखा में‌ चला जाता है राजनेत यादव ने कहा कि किसी गांव में कोई कुटीर या लघु उद्योग नहीं दिखा हैं पूरी योजना जैसे नाबार्ड , खादी ग्रामोद्योग,आदि रोजगार परक सुविधायें भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई हैं । जिससे गांव में रोजगार समाप्त हो गया है ।
WhatsApp-Image-2025-05-25-at-8.02.30-PM जय किसान आंदोलन ने आजमगढ़ में तीसरी महापंचयत से भरी हुंकार
 राजनेत यादव ने कहा कि  हर गांव में दो ,2 करोड की लागत से लघु कुटीर उद्योग स्थापित किया जाए  । महापंचायत में  जय किसान आंदोलन के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष न्नन्नी राय ने कहा कि आजमगढ़ की इस लड़ाई में हमारी पश्चिम बंगाल की पूरी टीम इस संघर्ष में साथ खड़ी रहेगी । जब भी आवश्यकता पड़ेगी भले ही हमें जेल जाना पड़े तो परवाह नहीं । राय ने कहा कि यहां सत्य की लड़ाई है सभी  लोगों को साथ देना चाहिए ।
WhatsApp-Image-2025-05-25-at-10.48.13-PM-scaled जय किसान आंदोलन ने आजमगढ़ में तीसरी महापंचयत से भरी हुंकार
नोएडा से आए किसान नेता करतार सिंह चौहान ने कहा कि आजमगढ़ महापंचाय में पास हुए प्रस्ताव पर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हम किसान आजमगढ़ में आकर बैठ जाएंगे आजमगढ़ में डेरा डालेंगें सरकार हमें हल्के मे ना ले जिस दिन जनता अपने अधिकार को जान जाएगी भ्रष्टाचारीयों को भागने की जगह भी नहीं मिलेगी महापंचायत को रामजनम यादव , रामयश यादव , गुलाम वारिस, प्रिंस चौहान, संगीता, श्यामदेव यादव जगदीश मौर्य आदि लोगों ने सम्बोधित किया संचालन जिला युवा अध्यक्ष आशीष पटेल ने किया ।

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का हुआ शानदार शुभारंभ

वैद्य-scaled जय किसान आंदोलन ने आजमगढ़ में तीसरी महापंचयत से भरी हुंकार

 

विश्व कुश्ती दिवस के अवसर पर किया गया बालिका कुश्ती का आयोजन….. अमरजीत यादव

Share this content:

Post Comment