
आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ आजमगढ़ ने डी.एम. को सौंपा ज्ञापन

कड़क तेज धूप व गर्मी में बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्त्रण हेतु संचालित परिषदीय सहायता प्राप्त एवं समस्त बोर्ड (यू०पी बोर्ड, सी०बी०एस०सी० बोर्ड,, आई०सी०एस०सी० बार्ड ) से मान्यता प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा से 1 से 8 तक ) में 20.05.2025 से अवकाश होना सुनिश्चित है जिसके अन्तर्गत अधिकांश आगनवाड़ी केन्द्रो का संचालन प्रा0वि0 में हो रहा है। जिसमे ऑगनवाड़ी केन्द्रो पर आने वाले बच्चे ( 03 वर्ष से 06 वर्ष की आयु) प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों से भी काफी छोटे बच्चे है ।आने वाले छोटे बच्चों को देखते हुए अवकाश घोषित किया जाय ताकि बच्चों को गर्मी में बाहर निकलने से बचाया जा सके ।

अवकाश की अवधि में आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों / मिनी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के द्वारा लाभार्थियों को टेक होम राशन वितरण कराते हुए सामुदायिक गतिविधियों, गृह भ्रमण / बच्चों का वजन / बी०एच०एम०डी० सहित सरकारी कार्यों जैसे बी०एल०ओ० आदि का कार्य करती रहेंगी । ज्ञापन के समय नीतू पाण्डेय जिलाध्यक्ष के साथ प्रमिला यादव सरिता सिंह वंदना मोर संदीप शवास्तव अर्चना सिंह कुसुम उपाध्याय वंदना मौर्य सीमा सिंह प्रतिमा सिंह संदीप श्रीवास्तव इत्यादि लोग गमजूद रहे ।
उत्तरा आर्ट गैलरी देहरादून में दिखी ‘सिल्कयारा टर्नल त्रासदी’ की संवेदनात्मक झलक
भाजपा नेता विजय शाह के ऊपर कायम हो देशद्रोह का मुकदमा…..अमरजीत यादव
Share this content:















Post Comment