NEWS HIGHLIGHTS

समाज के कुछ लोगों ने सफाई कर्मी को जूते से दबाया : अनिल यादव

कर्मी

सफाई कर्मचारियों ने समाज को कोरोना से बचाया

 

IMG-20250508-WA0003 समाज के कुछ लोगों ने सफाई कर्मी को जूते से दबाया : अनिल यादव

विकासखंड मिर्जापुर के ग्राम पंचायत हसनपुर में तैनात सफाई कर्मी श्री शिवकुमार जी अपने बेटे के साथ ग्राम पंचायत हसनपुर के पंचायत भवन में रह रहे थे। एवं उसी ग्राम पंचायत में सफाई का कार्य करते थे। हसनपुर के ग्राम प्रधान जी द्वारा ग्राम पंचायत हसनपुर में सफाई कार्य करते हुए श्री शिव कुमार जी को गाली गलौज दिया गया।

इसकी सूचना मिलने पर सी पी यादव जिला अध्यक्ष के निर्देश के क्रम में मैं ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार सरायमीर थाने पहुंचकर F I R करवाया। गाली गलौज, झगड़ा झंझट की सूचना आज श्रीमान सहायक विकास अधिकारी पंचायत मिर्जापुर के कार्यालय में एवं श्रीमान खंड विकास अधिकारी मिर्जापुर के कार्यालय में दे दी गई। श्रीमान जी से मिर्जापुर संगठन अनुरोध किया कि शिवकुमार जी का स्थानांतरण किसी अन्य ग्राम पंचायत में कर दिया जाए ।जब तक स्थानांतरण नहीं होता है ,उनको विकासखंड मुख्यालय से संबद्ध किया जाए। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा मिर्जापुर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करता है। सफाई कर्मचारी संघ मिर्जापुर अपने समस्त सफाई कर्मचारी भाइयों एवं समस्त अधिकारीगण, कर्मचारी गण से अपील करता है की एक निचले दर्जे के कर्मचारी के न्याय के लिए उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो।

IMG-20250508-WA0002 समाज के कुछ लोगों ने सफाई कर्मी को जूते से दबाया : अनिल यादव

 

नमस्ते निजामाबाद अभियान के तहत बारीखास में बैठक

Share this content:

Post Comment