NEWS HIGHLIGHTS

कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई जयंती

हरिऔध

WhatsApp-Image-2025-04-15-at-2.02.27-PM कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई जयंती

 

निजामाबाद  दिनांक 15 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को हिन्दी साहित्य के अमर पुरोधा खड़ी बोली के जनक महाकवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी के जयन्ती के अवसर पर बाबू केदारनाथ स्मारक सेवा संस्थान के तत्वावधान में राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव के नेतृत्व में निजामाबाद तिराहे पर हरिऔध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हरिऔध जी के द्वारा हिंदी के क्षेत्र में देश को दिये गये योगदान पर चर्चा करते हुए याद किया गया |

utho-lal-ab-aankhe-kholo-hariaudh कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई जयंती
Utho lal ab aankhe kholo

अमरजीत यादव ने कहा कि हरिऔध जी ने निजामाबाद की पहचान पूरे देश में दिलाई लेकिन आज उनकी पहचान निजामाबाद में दिन प्रतिदिन अपने अस्तित्व को बचाने के लिए चल रही है अयोध्या जी की पहचान के नाम पर सिर्फ एक मूर्ति रखी है वह भी उपेक्षा का शिकार है हरिऔध जी की जन्मस्थली आज भी खण्डर में तब्दील पड़ी है उनकी जन्म स्थली पर पुस्तकालय की मांग कई दशकों से चली आ रही है लेकिन इसकी फिकर न तो जनप्रतिनिधिओ को है और न ही प्रशासन को इतनी बड़ी महान विभूति के नाम पर निजामाबाद में कहीं चार लोगों को बैठने का स्थान नहीं है पूरे क्षेत्र वासी एवं जनता की मांग है कि निजामाबाद में एक पुस्तकालय का निर्माण हो जिसमें इनकी कृतियों को रखा जाए इस अवसर पर डॉ आदित्य सिंह रामप्रवेश संतोष किशन आकाश शिवम् मनोज चन्द्र देव आदि लोग उपस्थित रहे।

और भी पढ़ें …….

भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती

भगतसिंह खेल एकेडमी में हनुमान जयंती के अवसर पर हुए विविध खेल और पूजन अर्चन

Share this content:

Post Comment