
हम किसी से काम नहीं – अनुष्का यादव

सरायमीर क्षेत्र के ब्लॉक व तहसील मार्टीनगंज, गाँव तेजपुर की अनुष्का यादव मां संतराजी देवी पब्लिक चिल्ड्रेन स्कूल अकेडमी में 99% अंक हासिल कर इस स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रा अभी आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। हरेक विद्यार्थी को इस छात्रा से अभिप्रेरित होने की आवश्यकता है। पिता बृजेश कुमार यादव के साथ इनके दादा रॉयल्टी प्राप्त कवि, गीतकार, पत्रकार व वरिष्ठ लेखक रामकेश एम. यादव सहित तमाम क्षेत्र के लोगों ने अपनी शुभकामनायें दी हैं।

Share this content:















Post Comment