हम भारतीयों का सैल्यूट है सुनीता विलियम्स जी आपको……
( नज़्म)
अंतरिक्ष की दुनिया की सुल्तान है सुनीता,
देखो तो अखिल विश्व की शान है सुनीता।
नौ माह रहकर वहाँ,रच दिया तूने नया इतिहास,
स्पेश- वॉक में तेरा ही ऊँचा स्थान है सुनीता।
अंतरिक्ष के मैराथन की दौड़ में भी है पहली,
देखो, विज्ञान की नई बिहान है सुनीता।
चमकता रहेगा तेरे उस चेहरे का सदा नूर,
तू हर मुश्किल से है गुजरी, तू महान है सुनीता।
लोगों की दुआएँ सदा रहेंगी तेरे साथ में,
तू अपने आप में एक आसमान है सुनीता।
हालाँकि सबकी सांसों की डोर है उसके हाथ में,
जन – जन के दिल में तेरा सम्मान है सुनीता।
नज़्म लेखक : रामकेश एम. यादव ‘सरस` मुंबई,
अधिक पढे…………
इंडियन प्रीमियर लीग 2025….
मौसम ने ली करवट किसानों में….
Share this content: