
12 फरवरी है क्रिकेट के दीवानों के लिए बेहद खास, देखने को मिलेंगे भारत-इंग्लैंड समेत 3 इंटरनेशनल मुकाबले

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी…
बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी व तीसरा मैच खेला जाएगा टीम इंडिया पहले ही सीरीज 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. अब अहमदाबाद में रोहित एंड कंपनी अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरे वनडे मैच में फार्म में लौटे कप्तान रोहित पे होगी सबकी नजरें ।
कोहली भी….
कोहली भी इस मैच में अपनी झाप छोड़ने का प्रयास करेंगे । टीम मानजमेंट का इस मैच में कुछ प्रयोग भी देखने को मिल सकते हैं. बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा मौका दे सकते हैं.
गम भुलाने को उतरेगी टीम इंडिया…
गम भुलाने को उतरेगी टीम इंडिया क्यों कि कंगारुओं ने इसी मैदान पर भारत को हराकर 2023 वनडे विश्व कप का खिताब जीता था और करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूट गए थे. अब रोहित इसी मैदान पर अंग्रेजों को धूल चटाना चाहेंगे. इस मैच का टॉस दोपहर एक बजे होगा और मुकाबले की शुरुआत डेढ़ बजे से होगी.
बुधवार को ही श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया
बुधवार को ही श्रीलंका और ऑस्ट्रे
लिया के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो के में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगा . ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है.
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को ट्राई सीरीज का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह डू या डाई का मैच है, क्योंकि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. न्यूजीलैंड की टीम पहले ही दोनों टीमों को रौंदकर फाइनल में पहुंच चुकी है. यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा.
READ MORE…
गौहर जान: भारत की पहली ग्रामोफोन गायिका और संगीत जगत की अनमोल धरोहर
Share this content:


















Post Comment