
6 माह पहले हुई बेटे की हत्या और अब पिता को मारपीट कर किया घायल

मुहम्मदपुर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर मे शुक्रवार की रात्रि पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष से सतिराम, राहुल व दूसरे पक्ष से दुईजी, मुस्कान, राजू, रजई घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर पर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर में सतिराम व रजई मे पुराना विवाद है। 21 जून 2025 को सतिराम के पुत्र साहिल का शव घर से कुछ दूरी पर एक ट्यूबवेल के पास मिला था जिसमें रजई के परिवार का सोनू जेल गया था, पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार की रात्रि दोनों पक्ष आमने-सामने हो और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई ,इस मारपीट में सतिराम 55 वर्ष पुत्र लखन, राहुल 24वर्ष पुत्र सतिराम व दूसरे पक्ष से दुईजी 50 वर्ष पत्नी विजई, मुस्कान 17 वर्ष पुत्री रजई, राजू 35 वर्ष पुत्र राजेंद्र, रजई 45 वर्ष पुत्र सुचित घायल हो गए सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर भेजा गया, जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया जिसमें सतिराम की हालत गंभीर बनी हुई है। शनिवार को लगभग 50 महिलाएं गंभीरपुर पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं कार्रवाई की मांग करने लगी जिस पर थाना प्रभारी द्वारा शासन दिया गया के आरोपियों के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद व मुहम्मदपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

Share this content:















Post Comment