NEWS HIGHLIGHTS

कैटर्स के साथ काम करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

police

WhatsApp-Image-2025-12-06-at-6.32.05-PM कैटर्स के साथ काम करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिरूवापुर गांव निवासी 48 वर्षीय राजेंद्र निषाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। राजेंद्र 4 दिसंबर को कैटर्स टीम के साथ सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर में एक विवाह समारोह में खाना बनाने के लिए गए थे, जहां शनिवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार राजेंद्र निषाद, पुत्र स्व. सागर निषाद, पिछले कई वर्षों से कैटर्स का काम कर रहे थे। दो भाइयों और पाँच बहनों में वह सबसे बड़े थे। लगभग 15 वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही वह टूट गई। तब से वे अपने भाई के पास ही रह रहे थे । घटना की सूचना सबसे पहले साथ काम करने वाले कैटर्स कर्मी जितेंद्र मोदनवाल ने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के भाई राकेश की पत्नी सुशीला ने हत्या की आशंका जताते हुए 112 नंबर पर कॉल किया।

WhatsApp-Image-2025-12-06-at-6.31.28-PM कैटर्स के साथ काम करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । रिश्तेदार संजय निषाद ने बताया कि राजेंद्र 4 दिसंबर को कैटर्स टीम के साथ दोस्तपुर गए थे। उनका कहना है कि “संभव है ठंड लगने या किसी अन्य कारण से उनकी मृत्यु हुई हो।” वहीं, कैटर्स संचालक जितेंद्र मोदनवाल ने बताया कि राजेंद्र 15–20 वर्षों से उनके साथ काम कर रहे थे। “शुक्रवार को खाना खाने के बाद वह सो गए थे। सुबह जब उठे नहीं तो हमने उनके भाई गोलू को तत्काल फोन कर सूचना दी । सूचना पर थाना अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे, उप निरीक्षक पवन सिंह और उमेश चंद ने मौके पर पहुँचकर आवश्यक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

 

WhatsApp-Image-2025-11-27-at-3.52.48-PM कैटर्स के साथ काम करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

IMG-20250905-WA00281 कैटर्स के साथ काम करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत IMG-20250904-WA0002 कैटर्स के साथ काम करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share this content:

Post Comment